काम करने के लिए बनाएं सकारात्मक माहौल, एडीजीपी ने किया वार्षिक निरीक्षण

Create positive environment to work, ADGP did annual inspection
काम करने के लिए बनाएं सकारात्मक माहौल, एडीजीपी ने किया वार्षिक निरीक्षण
मध्य प्रदेश काम करने के लिए बनाएं सकारात्मक माहौल, एडीजीपी ने किया वार्षिक निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, सतना। वार्षिक निरीक्षण के तीसरे चरण में रीवा जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव ने शनिवार सुबह सतना पहुंचे, जहां सबसे पहले परेड की सलामी लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण किया। इस दौरान जब पुलिस डॉग ने सलामी दी तो एडीजीपी उसको दुलारे बिना नहीं रह पाए। परेड के बाद उन्होंने पुलिस लाइन और थाना प्रभारियों के वाहनों का मुआयना कर बलवा किट की उपलब्धता देखी।

इस मौके पर डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, एसपी आशुतोष गुप्ता, एएसपी सुरेन्द्र जैन और रिजर्व इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश मिश्रा भी उपस्थित रहे। परेड निरीक्षण के पश्चात एडीजीपी ने पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किए गए दरबार में अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा परिवेश मनो स्थिति को सर्वाधिक प्रभावित करता है, ऐसे में आवश्यक है कि पुलिस के लोग सकारात्मक माहौल में काम करें। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर यथाउचित समाधान का आश्वासन दिया।

बलवाइयों पर भांजी लाठियां, चलाई गोली 

परेड ग्राउंड में बलवा-ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें पुलिस के ही एक सैकड़ा नव आरक्षकों को बलवाई बनाकर सड़क हादसे के बाद दंगा-फसाद करने का टास्क दिया गया, वहीं उनको रोकने के लिए पुलिस के अलग-अलग अधिकारियों-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। पुलिस के ही लोगों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और डॉक्टर बनाया गया था। तीन दंगाइयों को घायल होने पर अस्पताल भेजने की भी व्यवस्था की गई। इस दौरान लाठी चार्ज और टियर गैस भी चलाई गई। बलवा रोकने की सभी तैयारियों को देखने के बाद एडीजीपी श्री राव ने संतुष्टि जताई।

सीएसपी ऑफिस और कोठी थाना भी देखा

एडीजीपी राव ने नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की व्यवस्थाओं और रिकार्डो  का निरीक्षण कर सीएसपी महेन्द्र सिंह और उनकी टीम की पीठ थपथपाई, तो कोठी थाने का भ्रमण कर साफ-सफाई के साथ अपराधों के निराकरण तथा कानून व्यवस्था पर टीआई भूपेन्द्रमणि पांडेय और उनके स्टाफ का उत्साहवर्धन किया। अंत में पुलिस अधीक्षक कार्यालय लौटकर रिकार्डो का बारी-बारी से परीक्षण कर कमियों को दूर करते हुए सभी जानकारियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पूरे निरीक्षण में एडीजीपी राव ने एक सैकड़ा से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।
 

Created On :   25 Dec 2022 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story