गड़चिरोली के गर्कापेठा में शराब विक्रेताओं के खिलाफ धरपकड़ मुहिम

Crackdown campaign against liquor vendors in Gadchirolis Garkapetha
गड़चिरोली के गर्कापेठा में शराब विक्रेताओं के खिलाफ धरपकड़ मुहिम
माल जब्त गड़चिरोली के गर्कापेठा में शराब विक्रेताओं के खिलाफ धरपकड़ मुहिम

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)।  तहसील के ग्राम गर्कापेठा में पिछले अनेक दिनों से शुरू शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ बामणी पुलिस, मुक्तिपथ अभियान के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने मोर्चा खोल दिया है।   गांव के 17 शराब विक्रेताओं के घर छापामार कार्रवाई कर हजारों रुपए की देसी, अंगरेजी और हाथभट्टी की महुआ शराब जब्त की गयी। इस मामले में 2 शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।  बता दें कि, गर्कापेठा गांव में लगातार डेढ़ वर्ष तक शराब बंदी थी।  ग्रामीणों के सहयोग और मुक्तिपथ अभियान द्वारा किए गए प्रयासों के बाद गांव की शराब बिक्री पूरी तरह बंद की गयी थी लेकिन चार महीनों से गांव में एक बार फिर धड़ल्ले से शराब बिक्री जारी हैै। गांव में सक्रिय शराब विक्रेता अपने घरों में ही शराब बनाकर इसकी बिक्री कर रहे हैं। गर्कापेठा के साथ समीपस्थ रंगय्यापल्ली, कोट्टामाल, कोट्टा पैच, वियमपल्ली,
 

Created On :   11 Nov 2022 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story