बाघ के हमले में गाय और बछड़े की मौत
डिजिटल नेरी (चंद्रपुर) । नेरी से सटे मोखाला गांव के गौशाला पर बाघ ने हमला कर एक गाय और पास के सरडपार गांव में एक बछडे पर हमला कर मार दिया। इससे गांव में बाघ की दहशत फैली है। दोनों घटनाएं 1 फरवरी की रात घटी है। ग्रामीणों के अनुसार परिसर में तीन बाघ है रात में मोखाला गांव के दिनेश घोनमोडे के गौशाला में बांधी गाय पर बाघ ने हमला कर दिया उसी प्रकार सरडपार निवासी दिलीप पिसे के गौशाला में बांधे बछडे पर हमला कर दिया जिसमें गाय और बछडे की मौत हो गई है। आज सुबह दोनों घटनानं सामने आने से ग्रामीणों में दहशत फैली है। सूचना मिलते ही वनविभाग के क्षेत्र सहायक रासेकर अपनी टीम के साथ पहुंचे और मरे जानवरों का पंचनामा किया है। परिसर में बाघ के हमले की यह तीसरी घटना होने से नागरिकों में दहशत है और बाघ के बंदोबस्त की मांग की है। बाघ का बंदोबस्त न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी प्रहार जनश्क्ति पार्टी के प्रवीण वाघे ने दी है।
Created On :   3 Feb 2023 2:50 PM IST