200 रुपये में मिलेगी ‘कोविशील्ड’ कोरोना वायरस वैक्सीन, पहले चरण में मिलेगी 10 करोड़ खुराक

Covishield vaccine to be available for Rs 200 per vial SII receives purchase order for its COVID-19 vaccine
200 रुपये में मिलेगी ‘कोविशील्ड’ कोरोना वायरस वैक्सीन, पहले चरण में मिलेगी 10 करोड़ खुराक
200 रुपये में मिलेगी ‘कोविशील्ड’ कोरोना वायरस वैक्सीन, पहले चरण में मिलेगी 10 करोड़ खुराक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत सरकार के बीच कोरोना वायरस वैक्सीन "कोविशील्ड" को लेकर समझौता हो गया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट भारत सरकार को 200 रुपये प्रति शीशी के हिसाब से पहले चरण में कोविशील्ड वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक देगी। 

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक वैक्सीन की सप्लाई के लिए एक या दिन में देश के कोने-कोने में इसे पहुंचाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। खुले बाजार में इस वैक्सीन की कीमत 1000 रूपये प्रति खुराक रह सकती है। 16 जनवरी को भारत में वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद सरकार इसके निर्यात को भी मंजूरी भी दे सकती है।

 

बता दें कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविशील्ड को 3 जुलाई को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी। इसके साथ भारत बायोटेक की कोवैक्सिन वैक्सीन को भी आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई थी, हालांकि दोनों वैक्सीनों की मंजूरी में अंतर है। लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए मुख्य तौर पर कोविशील्ड की ही उपयोग होगा औऱ जरूरत पड़ने पर ही कोवैक्सिन का उपयोग किया जा सके। 

 

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वैक्सीन खरीदने का ऑर्डर मिला है। सीरम इंस्टीट्यूट के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को भारत के औषधि नियामक ने मंजूरी दे दी है। 

 

Created On :   11 Jan 2021 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story