- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रतलाम
- /
- जिले की 38 स्वास्थ्य संस्थाओ पर...
जिले की 38 स्वास्थ्य संस्थाओ पर बुधवार, गुरूवार को कोविड टीकाकरण होगा!
डिजिटल डेस्क | रतलाम रतलाम जिले में बुधवार, गुरूवार को कोविड टीकाकरण सत्रों के लिए कार्ययोजना तय की गई है जिसके अनुसार जिले में कोविड टीकाकरण सत्रों में 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति एवं 45 वर्ष से 60 वर्ष आयु समूह के कोमॉर्बिडिटी से पीडित व्यक्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी जन्म दिनांक दर्शाने वाली आई डी लेकर ऑन स्पॉट बुकिंग कराकर सीधे टीका लगवा सकेंगे। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि टीकाकरण सत्रों के लिए 6180 लोगों को एक दिन में टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। टीके लगाने के लिए 25 प्रतिशत स्थान ऑनलाईन बुकिंग कराने वाले हितग्राहियों के लिए आरक्षित किए गए है।
शहर के बाल चिकित्सालय में 500 लोगों एवं मेडिकल कॉलेज में 500 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रहेगा। निजी अस्परताल आरोग्यम हास्पिटल, श्रद्वा हास्पिटल और गीतादेवी अस्पताल में सशुल्क 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति एवं 45 वर्ष से 60 वर्ष आयु समूह के कोमॉर्बिडिटी से पीडित व्यक्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी जन्म दिनांक दर्शाने वाली आईडी लेकर सीधे टीका लगवा सकेंगे। जावरा क्षेत्र में सिविल हॉस्पिटल जावरा, रोजाना, उपलाई, रोला, सादाखेडी, लसुडियाजंगली, हाटपिपलिया में टीके लगाए जाऐंगे।
आलोट क्षेत्र में सिविल अस्प्ताल आलोट, सीएचसी ताल, पंथपिपलोदा, कसारी, निपानियालीला, रणायरा, कराडिया, पिपलिया सिसोदिया, में टीके लगेंगे। बाजना क्षेत्र के रावटी, मलवासी, उमर, बाजना, कुदनपुर में टीके लगेंगे। पिपलोदा क्षेत्र में सीएचसी पिपलोदा, बोरखेडा, उपरवाडा, शेरपुर तथा रतलाम ग्रामीण के बारबोदना, नगरा, धामनोद, सीएचसी नामली में टीकाकरण किया जाएगा। सैलाना क्षेत्र में सीएचसी सैलाना, पीएचसी सरवन, शिवगढ में टीकाकरण किया जाएगा। रेल्वे हॉस्पिटल रतलाम में केवल फ्रंटलाईन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। सीएमएचओ ने अनुरोध किया है कि सभी लोग मास्कल पहनें, अपने हाथों को साबुन पानी से बार-बार धोंऐं , दो गज की दूरी का पालन करें।
Created On :   24 March 2021 2:08 PM IST