19 अगस्त को खंडवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण!

Covid vaccination will be done in Khandwa city and rural areas on August 19!
19 अगस्त को खंडवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण!
कोविड टीकाकरण! 19 अगस्त को खंडवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण!

डिजिटल डेस्क | खण्डवा जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक व अन्य विभागों के सहयोग से चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र खंडवा नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. सेठीया ने बताया कि 19 अगस्त को शहर में जिला चिकित्सालय के बी ब्लॉक, अग्रवाल धर्मशाला घण्टाघर तथा स्कॉलर्स डेन स्कूल शास्त्री नगर में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। डॉ. सेठिया ने बताया कि इन टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सिन के दोनों डोज तथा कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया जायेगा। टीकाकरण ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर होगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 19 अगस्त को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव हेतु कोविड के दोनों टीके लगवाना आवश्यक है। अतः जिन नागरिकों का दूसरा डोज ड्यू हो गया है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीकाकरण जरूर करवायें। उन्होंने कहा कि नागरिक अपना टीकाकरण अवश्य करायें। साथ ही टीकाकरण के बाद भी अपने मुंह पर मास्क लगायें, सामाजिक शारीरिक दूरी का पालन करें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोयें ताकि हम इस बीमारी पर विजय पा सकें।

Created On :   19 Aug 2021 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story