- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रतलाम
- /
- रतलाम जिले में सोमवार 26 अप्रेल को...
रतलाम जिले में सोमवार 26 अप्रेल को 81 स्थानों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा!
डिजिटल डेस्क | रतलाम रतलाम जिले में सोमवार को कोविड टीकाकरण के लिए 81 स्वास्थ्य केंद्रों का चिन्हांकन किया गया है। सी एम एच ओ डॉ प्रभाकर नानावरे ने बताया कि सोमवार को रतलाम के शहरी क्षेत्र में पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम में फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा । बाल चिकित्सालय रतलाम कम्युनिटी हॉल अलकापुरी कम्युनिटी हॉल जवाहर नगर जिला आयुष अस्पताल जैन काश्यप सभागृह सांगोद रोड गुरु तेग बहादुर स्कूल में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा ।
रतलाम के प्राइवेट अस्पतालों आरोग्यं हॉस्पिटल गीता देवी हॉस्पिटल जैन दिवाकर हॉस्पिटल साईं श्री हॉस्पिटल श्रद्धा हॉस्पिटल और आशीर्वाद नर्सिंग होम पर हितग्राही सशुल्क टीका लगवा सकेंगे । रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना पीएचसी सरवन शिवगढ़ सकरावदा में कोविड के टीके लगाए जाएंगे । रतलाम जिले के रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में रेन ठिकवा पलाश दंडोतिया कनेरी तीतरी बिबडोद सागोद बरबोदना बड़ोदा कमेड़ के स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड के टीके लगाए जाएंगे।
पिपलोदा विकासखंड के सीएचसी पिपलोदा पीएचसी सुखेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र रानीगांव चिकलाना जड़वासा पीएचसी पंचेवा उप स्वास्थ्य केंद्र धमेडी शेरपुर में टीकाकरण किया जाएगा। जावरा विकासखंड के सिविल हॉस्पिटल जावरा पीएचसी ढोढर पीएचसी बड़ावदा उप स्वास्थ्य केंद्र कलालिया मुंडलाराम झालवा पीएचसी रिंगनोद पीएचसी बड़ावदा उप केंद्र मोरिया पिपलिया जोधा गुजर बरडिया उपलई हिंगोरिया धांधू बिनोली गोठड़ा मांडवी पिपलिया सिर रोला असावती में टीकाकरण किया जाएगा।
बाजना विकास के सीएचसी बाजना पीएचसी रावटी उप स्वास्थ्य केंद्र कुंदनपुर भूतपाड़ा केल कच्छ चंद्रगढ़ चिकनी रतनगढ़ पीठ राजापुरा माताजी अमरपुरा ठीकरिया बजरंगगढ़ भग्गा सलोड नाहरपुरा गड़ी गमना में टीके लगाए जाएंगे । आलोट विकासखंड के सिविल अस्पताल आलोट सीएचसी खारवा कला सीएचसी ताल स्वास्थ्य केंद्र मंडावल गुरु खेड़ी मुंडला कला गुराडिया पिपलिया पीठा कनाडिया और भोजा खेड़ी में कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा।
Created On :   26 April 2021 3:10 PM IST