कोविड वैक्सीनेशन जरूरी है ग्रामीणों को जागरूक कर रहीं थाना प्रभारी ओरछा रोड!

Covid vaccination is necessary, the station in-charge Orchha Road is making the villagers aware!
कोविड वैक्सीनेशन जरूरी है ग्रामीणों को जागरूक कर रहीं थाना प्रभारी ओरछा रोड!
कोविड वैक्सीनेशन जरूरी है ग्रामीणों को जागरूक कर रहीं थाना प्रभारी ओरछा रोड!

डिजिटल डेस्क | छतरपुर वैश्विक आपदा कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सबसे अहम है साथ ही सामाजिक जीवन में मास्क लगाना, लोगों से दो गज की दूरियां बनाना और कोरोना कर्फ्यूकाल में घरों में रहना तथा बेवजह घर से नहीं निकलना और कर्फ्यू का उल्लंघन नहीं करने के संबंध में थाना प्रभारी ओरछा रोड छतरपुर माधवी अग्निहोत्री प्रभार क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक कर रहीं हैं।

इसके लिए वह अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को समझाईश देते ग्रामीणों की भ्रांतियां भी दूर करते हुए टीकाकरण का दूसरा डोज लगाने और 18$ वर्ष उम्र के लोगों को टीकाकरण के लिए कोविन एप्प से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं।

Created On :   10 May 2021 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story