केरल में कोविड टीपीआर 43 प्रतिशत के पार, 41,668 नए मामले दर्ज

covid TPR crosses 43 percent in Kerala, 41,668 new cases registered
केरल में कोविड टीपीआर 43 प्रतिशत के पार, 41,668 नए मामले दर्ज
कोविड-19 केरल में कोविड टीपीआर 43 प्रतिशत के पार, 41,668 नए मामले दर्ज

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक बयान में कहा कि लगातार दूसरे दिन केरल में कोविड-19 के नए मामले 40,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं और जांच में पॉजिटिविटी दर अब तक के उच्चतम स्तर 43.76 प्रतिशत पर पहुंच गई है। हालांकि, गुरुवार को जहां 46,387 लोग पॉजिटिव निकले, वहीं शुक्रवार को यह 41,668 था। राज्य की राजधानी जिले और एर्नाकुलम में 7,000 से अधिक नए मामले थे।

वर्तमान में 2,23,548 सक्रिय मामले हैं, लेकिन इनमें से केवल 3 प्रतिशत ही अस्पतालों में हैं। एक दिन में 33 कोविड की मृत्यु हुई, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा 51,607 हो गया। इस दौरा 17,053 मरीज ठीक हुए। टीकाकरण के मोर्चे पर, 100 प्रतिशत (2.67 करोड़) ने एक खुराक ली है, जिसमें से 83 प्रतिशत (2.21 करोड़) ने दोनों खुराक ली हैं। 15 से 18 साल की उम्र वालों में 63 फीसदी (9.60 लाख) को एक खुराक दी गई है।

(आईएएनएस)

Created On :   21 Jan 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story