- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रतलाम
- /
- शहरी क्षेत्र रतलाम में बुधवार को...
शहरी क्षेत्र रतलाम में बुधवार को कुल 26 स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा!
डिजिटल डेस्क | रतलाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के लिए रतलाम शहर में कुल 26 स्थान निर्धारित किए गए हैं ।
इन सभी स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा। रतलाम शहर में रामकला सभागृह लक्ष्मणपुरा, गुरु रामदास स्कूल विनोबा नगर, कम्युनिटी हॉल अलकापुरी, संत नामदेव पब्लिक स्कूल कोमल नगर, सिंधु गुरुद्वारा मोहन नगर, काश्यप सभागृह सांगोद रोड, राधाकृष्ण माध्यमिक विद्यालय दीनदयाल नगर, सरस्वती स्कूल अमृत सागर, मानस भवन मोती नगर, ज्योति कान्वेंट स्कूल बालाजी नगर, सब्जी फरोश जमात खाना सायर चबुतरा, संत मीरा स्कूल थावरिया बाज़ार, जमातखाना शेरानीपुरा, काजी खान मस्जिद जावरा रोड, लायंस हॉल पावर हाउस रोड, रंगोली गार्डन गीता मंदिर रोड, माहेश्वरी धर्मशाला कसेरा बाजार, जाट धर्मशाला सुतारों का वास, आईएमए हॉल राजेंद्र नगर, मदरसा तालीमुन कुर आन, सूरज हॉल वेदव्यास कॉलोनी, घटला रेलवे हॉस्पिटल, (केवल रेल्वे कर्मचारियों के लिए), इप्का (केवल इप्का कर्मचारियों के लिए), डीआरएम ऑफिस (केवल कोविशिल्ड का दूसरा डोज़), न्यू कलेक्ट्रेट (विदेश जाने वालों के लिए), पुराना कलेक्ट्रेट ( केवल को वैक्सीन का दूसरा डोज़) पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
Created On :   23 Jun 2021 2:36 PM IST