covid-19: सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अब नियंत्रित 

covid-19: CM Kejriwal said - Coronas third wave in Delhi now controlled
covid-19: सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अब नियंत्रित 
covid-19: सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अब नियंत्रित 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ युद्ध लड़ा है और तीसरी लहर अब नियंत्रण में आ गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब न्यूयॉर्क में एक दिन में 6300 कोरोना मामले आए थे, उस समय वहां के अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन दिल्ली में 8600 मामले आने के बाद भी ऐसा कोई माहौल नहीं रहा। उस दिन हमारे पास 7000 बेड्स खाली थे। ये सब दिल्ली के बेहतर कोविड प्रबंधन का नतीजा था।

केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली में कोरोना की ताजा स्थिति पर मुखातिब होते हुए कहा कि नवंबर में एक समय ऐसा था, जब 100 लोगों की जांच की जाती थी तो 15.6 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित निकलते थे, मगर आज यह आंकड़ा घटकर महज 1.3 प्रतिशत पर आ गया है। आज जो रिपोर्टे आई हैं, उसमें केवल 1133 लोग संक्रमित पाए हैं।

केजरीवाल ने मरीजों के ठीक होने (रिकवरी) पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा, नवंबर में सक्रिय (एक्टिव) मामलों की संख्या 45,000 को छू गई थी और आज दिल्ली में केवल 12,000 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में रिकवरी रेट 96.5 प्रतिशत है। 19 नवंबर को 131 मौतें हुई थीं, लेकिन आज मौतें कम हुई हैं, जो कि 37 ही हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली वर्तमान में प्रतिदिन 10 लाख जनसंख्या पर 4,500 परीक्षण कर रही है, जबकि प्रति 10 लाख जनसंख्या पर परीक्षण की संख्या उत्तर प्रदेश में 670, गुजरात में 800, अमेरिका में 4,300 और ब्रिटेन में 4,800 है। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले दिल्ली में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर देखी गई थी। इस महामारी की पहली लहर जून के महीने में दिल्ली आई थी, जब मामलों की संख्या बढ़ने लगी थी और मौतों की संख्या भी बढ़ गई थी। केजरीवाल ने हालांकि इस बात पर भी जोर दिया कि अब दिल्ली में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर खत्म हो गई है।

Created On :   19 Dec 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story