कोविड- 19 :औरंगाबाद में 72 घंटे में 8 की मौत, संख्या 865 तक पहुंची

covid-19: 8 killed in 72 hours in Aurangabad, number reached 865
कोविड- 19 :औरंगाबाद में 72 घंटे में 8 की मौत, संख्या 865 तक पहुंची
कोविड- 19 :औरंगाबाद में 72 घंटे में 8 की मौत, संख्या 865 तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद । कोरोना को भगाने के लिए रात-दिन एक कर रहे योद्धाओं, जिला प्रशासन और हर तरह से एहतियात बरत रहे नागरिकों को उस समय करारा झटका लगा जब  24 घंटे में एक के बाद एक 116 कोरोना संक्रमित मिले। इस बीच कोरोना की चपेट में आकर दो मरीजों की मौत भी हो गई है। औरंगाबाद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 865 हो गई है । मृतकों में शहर के हनुमान नगर, दुर्गामाता मंदिर समीप 74 वर्षीय और बायजीपुरा गली नंबर 32 में रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध शामिल है। 

गत तीन दिन में कोरोना के संक्रमण के चलते 8 लोगों ने जान गंवाई है।  इसके साथ ही रोजाना मरीजों की संख्या में बड़ी संख्या में वृद्धि होने से लोगों में खासा खौफ है, लेकिन बिगड़े हुए इन हालातों के बीच कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।  नए-नए क्षेत्रों में कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की नींद हराम हो गई है। मनपा प्रशासक एवं आयुक्त आस्तिक कुमार पांडेय और स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त बीमारी पर अंकुश पाने के लिए विभिन्न उपाय योजनाएं कर रही है, जो अब तक नाकाफी साबित हो रहे हैं। हालांकि राहत देने वाली खबर यह भी हैकि अभी तक 222 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत लिया है।

इन परिसरों में मिले मरीज

एन 6,सिडको (2), बुड्ढीलेन लेन (1), रोशन गेट (1), संजय नगर (1), सादात नगर (1), भीमनगर, भावसिंहपुरा (2), वसुंधरा कालोनी,(1), वृंदावन 
कालोनी (3) , न्याय नगर (7), कैलास नगर (1), पुंडलिक नगर (8),सिल्क मील कालोनी(6), हिमायत नगर (5), चाऊस कालोनी(2),  पुराना मोंढा, भवानी नगर (5), भवानी नगर (4), हुसैन कालोनी (18), प्रकाश नगर (1) शिव कालोनी गली नं. 5, पुंडलिक नगर (1), हुसैन कालोनी, गली नंबर 5 (2), रहमानिया कालोनी,(2), बायजीपुरा (7), हनुमान नगर (1), हुसैन नगर (1), अमर सोसाइटी, (1), न्यू हनुमान नगर, गली नं.1, दुर्गा माता मंदिर (1),सिल्क मिल कालोनी, (1), रहमानिया कालोनी (2), बायजीपुरा (2), हुसैन कालोनी (1) , फुलशिवार गंगापुर( 2,) बहादुरपुरा (1,) रऊफ कालोनी  (1) इन क्षेत्रों में एक के बाद एक मरीज मिलते रहे ।शनिवार की सुबह एमजीएम मेडिकल कॉलेज (3), हनुमान चौक, चिकलथाना (1), राम नगर (3), MIDC (1), जालान नगर (1), संजय नगर, लेन नंबर 6 (3), सआदत नगर (4), किराडपुरा (1), बजाज नगर (1), जिंसी रामनासपुरा (1), जूना मोंधा, भवानी नगर, गली नं. पांच (1), जहाँगीरदार कॉलोनी (1), आदर्श कॉलोनी (1), रोशन गेट (1 ) क्षेत्रों से मरीज मिले हैं।

संक्रमितों में 39 प्रतिशत महिलाएं

शहर में पॉजिटिव मरीजों में 61 प्रतिशत संख्या पुरुषों की तथा 39 महिलाओं की है।  अधिकारियों ने यह भी खुलासा किया है कि केवल एक भाग में कोरोना के पॉजिटिव 67 लोग पाए गए हैं। पुंडलिकनगर, रामनगर भाग में भी इसी प्रकार की तस्वीर देखने को मिल रही है।

9 क्षेत्रों ने पा ली कोरोना के विषाणुओं से मुक्ति

इस समय शहर के नौ भाग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इनमें किराडपुरा, आरेफ कालोनी, जलाल कालोनी, हिलाल कालोनी, काला दरवाजा, पैठण गेट, सिल्लेखाना, चेलीपुरा, सावरकर चौक, महेबूब नगर, शाह नगर, सावित्रीनगर चिकलथाना, खड़केश्वर, अजीज कालोनी, स्काय सिटी, कबाड़ीपुरा, नंदनवन कालोनी आदि शामिल हैं। शुक्रवार की अंतिम रिपोर्ट में एक बार  फिइ कई इन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कुछ भाग कोरोना मामले में स्थिर हैं। यानी यहां पर एक दो मरीज रह गए हैं जिनमें रोशन गेट, बिस्मिल्ला कालोनी, एन-11, किलेअर्क, नूर कालोनी, कैलाश नगर, एन-6, विजयश्री कालोनी आदि शामिल हैं।

युवकों में भी बढ़ा संक्रमण  
शहर में 20 से 40 वर्ष के कोरोना मरीजों की संख्या सर्वाधिक हो गई है यानी उनमें कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जानकार बताते हैं कि युवा वर्ग लॉकडाउन में भी अकारण इधर से उधर आने जाने से परहेज नहीं कर रहा है जिसके कारण इनमें संक्रमण ज्यादा फैल रहा है। 

 

 

Created On :   16 May 2020 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story