कोविड-19:  औरंगाबाद में मिले 56 नए पाजिटिव,  आंकड़ा 743  

covid-19: 56 new positives found in Aurangabad, figure 743
कोविड-19:  औरंगाबाद में मिले 56 नए पाजिटिव,  आंकड़ा 743  
कोविड-19:  औरंगाबाद में मिले 56 नए पाजिटिव,  आंकड़ा 743  

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। सरकारी प्रयासों और एहतियात के बावजूद औरंगाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मरीजों का आंकड़ा 743 तक पहुंच गया है जबकि 20 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। जालना जिले के भोकरदन के एक  मरीज की कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट बुधवार की देर रात प्राप्त हुई। इस मरीज का औरंगाबाद के घाटी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा गुरुवार सुबह 55 और नए मरीज मिलने से जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 743 हो गई है। साथ ही हुसैन कालोनी निवासी कोविड पीड़ित 55 वर्षीय महिला की गुरुवार को मृत्यु होने से औरंगाबाद में कोरोना अब तक 20 लोगों की जान ले चुका है। इस महिला को मंगलवार, 12 मई को एक निजी अस्पताल से घाटी के अतिदक्षता विभाग में भरती कराया गया था।

गुरुवार को मिले 55 नए मरीजों में औरंगाबाद शहर के भीमनगर से (15), पड़ेगांव से (01), उस्मानपुरा से (07), सिल्क मिल कालोनी से (01), कांचनवाड़ी से (01), नारलीबाग से (01), आरटीओ से (02),  बन्सीलाल नगर से (01), सातारा से (08), हुसैन कालोनी से (02), दत्त नगर से (01), न्याय नगर से (02), पुंडलिक नगर से (01), संजय नगर-मुकुंदवाड़ी से (03), गुरू नगर से (01), नंदनवन कॉलोनी से (01), गारखेड़ा से (01), शाहनूरवाड़ी से (01), पंचशील दरवाजा से (01), बेगमपुरा से (01), अन्य परिसर से (03) शामिल हैं।

Created On :   14 May 2020 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story