कोविड-19: औरंगाबाद में 209 मरीज, 1 की मौत

covid-19: 209 patients in Aurangabad, 1 dead
कोविड-19: औरंगाबाद में 209 मरीज, 1 की मौत
कोविड-19: औरंगाबाद में 209 मरीज, 1 की मौत

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद।   शासकीय. वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में 6 दिन पूर्व भर्ती कोरोना संक्रमित शख्स की मृत्यु हो गई।  शहर के गरखेड़ा इलाके से सटे गुरुदत्त नगर के एक 47 वर्षीय  मरीज को इलाज के लिए 27 अप्रैल को सरकारी मेडिकल कॉलेज  में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार को उसका निधन हो गया। कोविड-19 मरीजों के लिए तैयार अस्पताल में   11 कोविड संक्रमित मरीजों  का इलाज चल रहा है ।  औरंगाबाद जिले में 32 नए कोरोनो मरीज सामने आए हैं जिससे  जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 209 हो गई है।  यह जानकारी घाटी के डीन डॉ. कानन येलीकर ने दी है। नए कोरोना मरीज संजय नगर, मुकुंदवाडी (16), रोहिदास नगर, मुकुंदवाडी (2), नूर कॉलोनी (2), वडगाव (1), असेफिया कॉलोनी (3), भडकल गेट (1), गुलाबवाडी (2), महमुदपुरा (1), सिटी चौक (1), जय भीम नगर (2) टाऊन हॉल (1) के रहने वाले हैं।

पेशे से ड्राइवर रहे गुरु दत्त नगर निवासी शख्स को चार दिनों से बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसे संदिग्ध कोविड-19 कक्ष में भर्ती कराया गया था  उसके थ्रोट स्वैब नमूने भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव  आई है।मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया था। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।   46 मरीजों की जांच की गई। नए मरीज सहित औरंगाबाद में मरीजों की संख्या 209 हो गई है।

एक मरीज कोरोना मुक्त 

मिनी घाटी का एक मरीज कोरोना से मुक्त हुआ है मिनी घाटी में 22 वर्षीय कोरोना-मुक्त हुए युवक को आज छुट्टी दे दी गई।  


 

Created On :   2 May 2020 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story