देशी शराब ज़ब्त ,आबकारी विभाग की अनसिंग  में कार्रवाई

Country liquor confiscated, action in unsinging of Excise Department
देशी शराब ज़ब्त ,आबकारी विभाग की अनसिंग  में कार्रवाई
वाशिम देशी शराब ज़ब्त ,आबकारी विभाग की अनसिंग  में कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, वाशिम। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग (आबकारी विभाग) ने अनसिंग के एक मकान पर छापा मारकर 67 हज़ार 200 रुपए मूल्य की देशी शराब ज़ब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । आबकारी विभाग की और से एक प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि अनसिंग में एक व्यक्ति द्वारा अवैध बनावटी देशी शराब की बिक्री किए जाने की सूचना मिलने पर राज्य उत्पादन शुल्क वाशिम के निरीक्षक ने अपने दल समेत 2 नंवबर को अनसिंग निवासी आरोपी बाबाराव सुदाम खंडोर के घर पर महाराष्ट्र शराब बंदी छापा मारकर वहां से बनावटी देशी दारु भिंगरी संत्रा की 960 बोतल (20 बाक्स) बरामद किए । इस मामले में आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी कानून 1949 की धारा 80, 80, 83, 103, 108 तथा भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 328 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर 67 हज़ार 200 रुपए का माल ज़ब्त किया गया । यह कार्रवाई अमरावती विभाग के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग उपआयुक्त चिंचालकर व राज्य उत्पादन शुल्क वाशिम के अधीक्षक अभिनव शि. बालुरे के मार्गदर्शन में राज्य उत्पादन शुल्क वाशिम के निरीक्षक गोपीनाथ पाटिल, टि.बी. शेख दु.नि. मंगरुलपीर, सहायक दुय्यम निरीक्षक वाशिम रंजित आडे, जवान सर्वश्री निवृत्ती तिडके, नितीन चिपडे, स्वप्नील लांडे, दिपक राठोड, बालू वाघमारे, मस्के, जवान नि. वाहन चालक संजय मगरे ने की । इस मामले में आगे की जांच राज्य उत्पादन शुल्क वाशिम के निरीक्षक गोपीनाथ पाटिल कर रहे है । जिले में किसी भी स्थान पर अवैध बनावटी देशी विदेशी शराब की निर्मिति, बिक्री अथवा ढुलाई होने पर विभाग से संपर्क करने का आव्हान राज्य उत्पादन शुल्क वाशिम के अधीक्षक अभिनव बालुरे ने नागरिकों से किया है । 
 

Created On :   6 Nov 2022 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story