- Home
- /
- 21 दिसंबर को मतदान 22 को होगी...
21 दिसंबर को मतदान 22 को होगी मतगणना

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। गड़चिरोली जिला चुनाव विभाग ने ग्राम पंचायत चुनाव की अधिकृत घोषणा कर दी है, जिसके चलते अब जिले में आचार संहिता लागू हो गयी है। चुनाव कार्यक्रम के तहत जिले की कुल 172 ग्रापं में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए 351 पदों के लिए चुनाव होंगे। 30 नवंबर से चुनाव के लिए नामांकन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके बाद 21 दिसंबर को मतदान होगा। वहीं 22 दिसंबर को मतगणना के साथ परिणाम घोषित किए जाएंगे। नक्सलग्रस्त गड़चिरोली जिले में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक की मतदान की प्रक्रिया ली जाएगी।
बता दें कि, आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले की 456 ग्रापं में से 172 ग्रापं की 351 सीटें विभिन्न कारणों से रिक्त पड़ी हुई हंै। डेढ़ वर्ष तक कोरोना का संक्रमण जारी रहने से चुनाव कार्यक्रमों पर स्थगिति दी गयी थी लेकिन अब कोरोना के मरीजों की संख्या काफी हद तक कम हुई है, जिससे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गयी है। जिलाधिकारी संजय मीणा ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए चुनाव कार्यक्रम तय किए हंै। इसके तहत 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक नामांकन स्वीकारे जाएंगेे। 7 दिसंबर को संबंधित तहसील कार्यालयों में नामांकनों की छंटनी होगी। 9 दिसंबर तक आवेदन पीछे लिये जा सकेंगे। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक संबंधित प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का वितरण होगा। जबकि, 21 दिसंबर की सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे की कालावधि में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। दूसरे दिन 22 दिसंबर को संबंधित तहसील कार्यालयों में मतगणना की प्रक्रिया होगी। जिलाधिकारी संजय मीणा ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।
Created On :   23 Nov 2021 2:14 PM IST