मध्यप्रदेश सरकार की तीन साल की गिनाई उपलब्धियां  

Counting achievements of Madhya Pradesh government in three years
मध्यप्रदेश सरकार की तीन साल की गिनाई उपलब्धियां  
पन्ना मध्यप्रदेश सरकार की तीन साल की गिनाई उपलब्धियां  

डिजिटल डेस्क,पन्ना। भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीन साल पूर्व उस समय बनी जिस समय सबसे बडी चुनौती कोविड-१९ की महामारी से प्रदेशवासियों को सुरक्षित करने तथा बीमारी की चपेट आए लोगों को बचाने के लिए उपचार के त्वरित रूप से प्रबंधन करने की जरूरत थी। हमारी सरकार द्वारा सफलता पूर्वक कोविड से बनी चुनौतियोंं का सामना किया और इसके साथ ही साथ प्रदेश के हर क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किए गए। उक्त आशय की बात आज पत्रकार वार्ता में मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी की सरकार के चौथे कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में आयोजित पत्रकारवार्ता में मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन तथा श्रम विभाग के मंत्री पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आज कही गई। मंत्री सिंह द्वारा पत्रकारों से साथ चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में तेजी विकास की ओर अग्रसर है। प्रवासी भारतीय दिवस, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, जी-२० बैठकों के सफल आयोजन से प्रदेश की अंतराराष्ट्रीय पहचान मजबूत हुई है। खेलो इंडिया गेम्स २०२२ के सफल आयोजन  मध्यप्रदेश की मेजबानी में संपन्न हुआ।

जिसमें ३९ स्वर्ण पदक प्राप्त कर मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। जनभागीदारी के माध्यम से सामाजिक, पर्यावरण के साथ ही आंगनबाडी केन्द्रों के कायाकल्प अभियानों में जनसहयोग समर्थन प्राप्त हुआ। गेहूँ के निर्यात, उपार्जन, एग्रीकल्चर इन्फ्रस्ट्रक्चर, पीएम स्वानिधि योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में प्रदेश देश में नंबर वन बना। उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए युवा नीति २०२३, स्टार्ट अप नीति, बच्चियों के लिए बालिका ई-स्कूटी योजना, मुख्यमंत्री कौशल अप्रेटिंसशिप योजना बनाई गई है। लक्ष्मी योजना के तहत कॉलेज की पढ़ाई मेंं सहयोग हेतु छात्राओं को २५ हजार रूपए की लाड़ली लक्ष्मी योजना राशि मिलेगी। प्रदेश में कमजोर वर्गाे के लिए स्वरोजगार योजनायें बनाई गई है। सरकार ने कानून व्यवस्थाओं को मजबूत करते हुए माफिया गुण्डों बदमाशों पर शिकंजा कसा है। बिजली,सडक़ पानी के क्षेत्र मेें अनेकों काम किए है। मंत्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के साथ पन्ना जिले विकास से अछूता नही है। कृषि महाविद्यालय प्रारंभ हो चुका है सीएम राईज स्कूल खुल गये है। अजयगढ में २२० केव्ही पावर स्टेशन की स्वीकृति हो चुकी है। अजयगढ,बरियापुर कैनॉल मार्ग से उत्तर प्रदेश बार्ड तक ४५.२१ किलोमीटर प्रधानमंत्री सडक़ जो कि सबसे बडी प्रधानमंत्री सडक़ होगी का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

पन्नाा पहाडीख़ेरा मार्ग ३८.६५ किलोमीटर सडक़ा  की चौड़ीकरण का कार्य तेजी के साथ पूरा करवाया जा रहा है इससे मार्ग क्षेत्र से जुडे कई गांवों के विकास को गति मिलेगी इसके अलावा जिले में सडक़,सिचांई विद्युत आदि क्षेत्रों में दर्जनों काम किए गए है और किए जा रहे है बंद पडी एनडीसी खदान अप्रेैल से प्रारंभ हो जायेगी। डायमण्ड पार्क की स्वीकृति हो चुकी है इसके लिए जल्दी काम भी शुरू होगा पन्ना में पर्यटन को बढ़वा मिले इसके लिए पन्ना टाइगर रिजर्व भ्रमण हेतु रमपुरा/अकोला गेट प्रारंभ होगा। मंत्री सिंह ने कहा कि पन्ना में राष्ट्रीय पुलिस टे्रनिंग सेन्टर, राष्ट्रीय वन प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे है। आयोजित पत्रकात्र वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया, महामंत्री विवेक मिश्रा, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी आशीष तिवारी, मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे उपस्थित रहे। 

Created On :   25 March 2023 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story