- Home
- /
- Coronavirus in MP: अब तक 267 मौतें,...
Coronavirus in MP: अब तक 267 मौतें, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 329 मरीज बढ़े, संक्रमितों की संख्या 5789 पहुंची
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में और 270 नए मामले जुड़ जाने से मरीजों की कुल संख्या 5789 हो गई और मौतों का आंकड़ा 267 तक पहुंच गया। वहीं प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं। जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2774 हो गई है। जबकि अभी तक 107 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। इसके अलावा भोपाल का जहांगीराबाद इलाका कोरोना हब बनता जा रहा है। यहां बुधवार को 25 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बुधवार को 329 नए कोरोना मरीज मिले
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में 329 मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिससे मरीजों की संख्या 5465 से बढ़कर 5789 हो गई है। इंदौर में 137 नए मरीज सामने आए हैं और संख्या बढ़कर 2774 हो गई है। वहीं भोपाल में 42 नए मरीज सामने आए और मरीजों की कुल संख्या 1088 हो गई है। इसी तरह उज्जैन में 58 नए मरीज मिले हैं और संख्या बढ़कर 420 हो गई है।
इंदौर में सबसे ज्यादा 103 लोगों की मौत
स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, मौतों की संख्या 258 से बढ़कर 267 हो गई है। अब तक इंदौर में 103, भोपाल में 39 और उज्जैन में 48 मरीज दुनिया से उठ चुके हैं। वहीं, अब तक 2733 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 1,174 हैं और भोपाल में 670 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
इंदौर के ग्रामीण इलाकों में बंद रहीं शराब की दुकानें
इंदौर के ग्रामीण इलाकों में शराब की दुकानें बंद रहीं, हालांकि राज्य सरकार ने उन्हें 20 मई से खोलने की अनुमति दी थी। शराब कारोबारी महेंद्र नामदेव ने कहा कि इंदौर की हालत चीन के वुहान शहर की तरह है। हम शराब की दुकानें खोलकर स्थिति को और बढ़ाना/बिगाड़ना नहीं चाहते। वहीं बुधवार को ग्राीमण इलाकों में आम जरूरत के सामानों से जुड़ी कुछ दुकानें फिर से खुलीं। एक दुकानदार राकेश सोनी ने कहा कि दुकानें 2 महीने से बंद थीं, कोई आय नहीं हुई। अब हमें अपनी दुकानों के किराए और बिजली के बिलों का भुगतान करना है और हमारे बच्चों की स्कूल फीस भी भरनी है।
Created On :   21 May 2020 3:23 AM IST