Coronavirus in MP: अब तक 221 मौतें, बीते 24 घंटों में 171 मरीज बढ़े, सीएम शिवराज ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए

Coronavirus update news in madhyapradesh
Coronavirus in MP: अब तक 221 मौतें, बीते 24 घंटों में 171 मरीज बढ़े, सीएम शिवराज ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए
Coronavirus in MP: अब तक 221 मौतें, बीते 24 घंटों में 171 मरीज बढ़े, सीएम शिवराज ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों और इससे हुईं मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 3,785 तक पहुंच गई है और मौतों का आंकड़ा 221 हो गया है। इस तरह राज्य में मरीजों की संख्या में 24 घंटों में 171 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। सीएम ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में सुझाव दिया कि चौथे लॉकडाउन का स्वरूप मिला-जुला होना चाहिए, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोकने के साथ अर्थव्यवस्था को दोबारा खड़ा किया जा सके।

चौथे लॉकडाउन का स्वरूप मिला-जुला हो: शिवराज
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में सुझाव दिया कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने तथा अर्थव्यवस्था को दोबारा खड़े करने के उद्देश्य से चौथे लॉकडाउन का स्वरूप मिला-जुला हो। संक्रमित क्षेत्र में पूरी सख्ती बरती जाए, वहीं अन्य क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को सुचारु करने के उद्देश्य से छूट दी जाए। चौहान ने सुझाव दिया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक यथावत रहे। धीरे-धीरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट नियंत्रित रूप से शुरू किए जाएं और सभी प्रकार के उत्सव प्रतिबंधित हों।

इंदौर में सबसे ज्यादा 1935 कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3614 से बढ़कर 3785 हो गई है। इंदौर में सबसे ज्यादा 1935 हो गई है। राजधानी भोपाल में 774, जबलपुर में 133, उज्जैन में 237, मुरैना में 22, खरगोन में 89, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 37, खंडवा में 59, देवास में 48, रतलाम में 23, धार में 79, रायसेन में 64, शाजापुर में 8, मंदसौर में 51, आगर मालवा में 13, बुरहानपुर में 60, आगर में 10, ग्वालियर में 26, नीमच में 27, श्योपुर, भिंड व सतना में चार-चार, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा व शहडोल में तीन-तीन, डिंडोरी, अशोकनगर, झाबुआ, सीहोर में दो-दो व गुना, बैतूल, मंडला, पन्ना,सिवनी में एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

प्रदेश में अब तक 221 लोगों की मौत हुई
स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, मौत की संख्या बढ़कर 221 मौतें हो गई है। अब तक इंदौर में 90, भोपाल में 33, उज्जैन में 45, खरगोन में आठ, जबलपुर, खंडवा व देवास में सात-सात मौतें हुई हैं। वहीं अब तक 1747 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 898 हैं। वहीं भोपाल में 417 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Created On :   12 May 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story