Coronavirus in MP: राज्य में अब तक 3341 कोरोना संक्रमित और 200 लोगों की मौत, भोपाल में 27 नए केस मिले

Coronavirus update news in madhyapradesh
Coronavirus in MP: राज्य में अब तक 3341 कोरोना संक्रमित और 200 लोगों की मौत, भोपाल में 27 नए केस मिले
Coronavirus in MP: राज्य में अब तक 3341 कोरोना संक्रमित और 200 लोगों की मौत, भोपाल में 27 नए केस मिले

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी का दौर जारी है। राज्य में मरीजों की संख्या 3341 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 200 हो गई है। वहीं भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 27 नए मरीज मिले हैं। इनमें 8 मरीज हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद के हैं। यहां अब मरीजों की संख्या 147 हो गई है। भोपाल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 679 हो गई है। इनमें से 399 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3341 तक पहुंच गई है। इंदौर में सबसे ज्यादा 1727 मरीज हैं। वहीं भोपाल में 679, जबलपुर में 116, उज्जैन में 220, मुरैना में 22, खरगोन में 80, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 36, खंडवा में 52, देवास में 32, रतलाम में 23, धार में 78, रायसेन में 64, शाजापुर में 8, मंदसौर में 51, आगर मालवा में 13, बुरहानपुर में 42, शाजापुर में 7, सागर में 5, ग्वालियर में 13, श्योपुर व नीमच में 4-4, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ व शहडोल में 3-3, रीवा में 2 और अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, सतना, झाबुआ, सीहोर व गुना में एक-एक मरीज के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोराना से मौतों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है। अब तक इंदौर में 86, भोपाल में 24, उज्जैन में 43, खरगोन में 8 व देवास में 7 मौतें हुई हैं। राहत की बात यह कि अब तक 1349 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 663 हैं। भोपाल में 354 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Created On :   8 May 2020 8:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story