Lockdown 5.0 in MP: राज्य में 15 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, सीएम शिवराज ने किया ऐलान, अब तक 7,891 संक्रमित और 343 लोगों की मौत

Lockdown 5.0 in MP: राज्य में 15 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, सीएम शिवराज ने किया ऐलान, अब तक 7,891 संक्रमित और 343 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान 246 नए मरीज सामने आए, वहीं नौ और मरीजों की मौत हुई है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 15 जून तक  लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई जाने वाली है। वर्तमान स्थितियों में सब कुछ खोल नहीं सकते हैं क्योंकि कोरोना से अभी निपटना है। उन्होंने आगे कहा, स्कूल 13 जून के बाद खोले जाएंगे। अभी तक स्कूलों का खुलना तय है,अंतिम फैसला तो कुछ दिनों के बाद ही लिया जाएगा। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए चौथे चरण का लॉकडाउन चल रहा है। इसकी अवधि 31 मई को खत्म होने वाली है।

भोपाल-इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटों में मरीजों की कुल संख्या 7,645 से बढ़कर 7,891 हो गई। इंदौर 3,431, भोपाल 1,422, उज्जैन 660, बुरहानपुर 297, खंडवा 240, जबलपुर 233, खरगौन 137, धार 123, ग्वालियर 120, नीमच 199, मंदसौर 92, देवास 92, मुरैना 93, सागर 164, रायसेन 68, भिंड 56, बडवानी 43, होशंगाबाद 37, रतलाम 34, रीवा 35, विदिशा 20, बैतूल 23, डिण्डोरी 19, सतना 21, आगर मालवा 13, अशोकनगर 12, झाबुआ 13, शाजापुर 9, दमोह 19, सीधी 14, दतिया 8, सिंगरौली 11, शहडोल 10, बालाधाट 7, छतरपुर 17, श्योपुर 9, शिवपुरी 10, टीकमगढ़ 9, छिदंवाडा 9, सीहोर 7, उमरिया 6, अलीराजपुर 3, अनूपपुर 5, हरदा 3,  राजगढ 8, गुना 2, नरसिंहपुर 10, सिवनी 2,  कटनी 1 और मंडला में 4 मरीज संक्रमित हो चुके हैं।

प्रदेश में अब तक 343 लोगों की मौत 
स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों में नौ मरीजों की मौत होने से मरने वाले मरीजों की संख्या 334 से बढ़कर 343 हो गई है। अब तक इंदौर 129, भोपाल 56, उज्जैन 56, बुरहानपुर 15, खंडवा 13, जबलपुर 9, खरगौन 11, धार 3, ग्वालियर 2, नीमच 4, मंदसौर 8, देवास 9, सागर 7, रायसेन 3, बडवानी 1, होशंगाबाद 3, सतना 2, आगर मालवा 1, अशोकनगर 1, झाबुआ 1, रतलाम 1, शाजापुर 1, दतिया 1, छिदंवाडा 1, राजगढ 1, सीहोर 1, मुरैना 1, उमरिया 1, मंडला में एक मरीज की मौत हो चुकी है।

वहीं अब तक कुल 4444 मरीज स्वस्थ हो चुके है। इनमें इंदौर में 1775 और भोपाल में 924 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

भोपाल में मंत्रालय का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित मंत्रालय की पुरानी इमारत के एक विभागीय कार्यालय का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कर्मचारी संगठनों ने मंत्रालय की तीनों इमारतों को सील करने की मांग की है। मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को मुख्य सचिव को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि मंत्रालय की पुरानी इमारत में वाणिज्यिक विभाग का कार्यालय चलता है, और इस विभाग का एक कर्मचारी 27 मार्च को ड्यूटी करने के बाद अवकाश लेकर अपने गृह नगर जबलपुर गया। भोपाल रेड जोन में है, जिसके चलते प्रशासन ने उसका नमूना परीक्षण के लिए भेजा, और रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि उसकी पत्नी व बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक, अन्य पदाधिकारी सलीम खान, मनोज बाथम, मनोहर छतवानी, राजकुमार पटेल, हरिशरण द्विवेदी आदि ने मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर मंत्रालय के तीनों भवनों को सील करने की मांग की। साथ ही विभिन्न विभागों के कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों को सलाह दी कि जो भी उस कर्मचारी के संपर्क में आया हो, वह अपना नमूना देकर जांच करा ले।

 

Created On :   30 May 2020 11:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story