- Home
- /
- Coronavirus: महाराष्ट्र में 24 घंटे...
Coronavirus: महाराष्ट्र में 24 घंटे में सामने आए 1233 कोरोना पॉजिटिव, मुंबई आंकड़ा 10 हजार के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 1233 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 16 हजार 758 हो गई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना से अबतक 651 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले बुधवार को ही 35 लोगों ने इस वायरस की चपेट में आने से दम तोड़ दिया।
769 more #COVID19 cases 25 deaths (19 had comorbidities) reported in Mumbai today. Total number of cases in the city is now at 10527, including 2287 recovered/discharged 412 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/BEjDBESdkc
— ANI (@ANI) May 6, 2020
वहीं, मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। यहां पर 10714 केस हो गए हैं। मुंबई में अबतक 412 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 3-3 पुणे और अकोला से, 1-1 जलगांव और सोलापुर से हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति की भी मुंबई में मौत हो गई। बीएमसी के मुताबिक मुंबई के धारावी में कोरोना के 68 नए केस आए हैं। जबकि बुधवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई है। धारावी झुग्गी वाले इलाके में अब तक कोरोना संक्रमण के 733 मामले सामने आ चुके हैं और 21 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में एक दिन में 769 कोरोना केस के केस आए हैं। ये मुंबई में अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
Created On :   6 May 2020 4:56 PM GMT