बिहार में कोरोना की रफ्तार ने चिंता बढ़ाई, 565 नए मरीज मिले

Coronas speed increased concern in Bihar, 565 new patients were found
बिहार में कोरोना की रफ्तार ने चिंता बढ़ाई, 565 नए मरीज मिले
कोरोना अपडेट बिहार में कोरोना की रफ्तार ने चिंता बढ़ाई, 565 नए मरीज मिले

डिजिटल डेस्क, पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्यभर में कोविड 19 के 565 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक पटना में 219 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके साथ ही पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,323 तक पहुंच गई है। बुधवार को संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 565 नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2,510 हो गई है। नए मिले मरीजों में पटना के अतिरिक्त भागलपुर में 89, बांका में 38, गया में 23 तथा खगड़िया में 20 संक्रमित पाए गए।

पिछले 24 घंटे के दौरान 1,20,293 नमूनों की जांच की गई है। राहत की बात है कि अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में ही है। पिछले 24 घंटों में 398 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं। फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 98.23 प्रतिशत है।

बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का असर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है। कोरोना के बढ़ते खतरे का हाल ये है कि बिहार सरकार के कई मंत्री भी इसकी चपेट में आ चुके हैं।

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिदिन करीब 1 लाख 25 हजार नमूनों की जांच की जा रही है। जांच करने के मामले में बिहार देश मे अग्रणी राज्यों में है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 July 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story