- Home
- /
- औरंगाबाद में कोरोना का कहर जारी,...
औरंगाबाद में कोरोना का कहर जारी, एक और मौत, 51 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 1073
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर युध्दस्तर पर जारी प्रयासों के बावजूद शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सोमवार को 60 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद मंगलवार की सुबह और 51 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिससे जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1073 तक जा पहुंची है । साथ ही मंगलवार की सुबह हिमायत बाग निवासी एक 65 वर्षीय वृध्द की उपचार के दरमयान घाटी अस्पताल में मौत हो गई। जिससे अब तक मरने वालों की संख्या 35 हो गई है।
इन परिसरों में मिले मरीज
औरंगाबाद जिले में मंगलवार को नए मरीज रोहिदास नगर (1), शिवशंकर कॉलोनी (1), जाधववाडी (1), जटवाडा रोड (1), हिमायत बाग (1), किराड़पुरा (4), पुंडलिक नगर (1), मुकुंदवाडी (1), नारेगा़व (1), जयभीम नगर (1), संजय नगर (1), रहीम नगर (1), कैलाश नगर (1), गादल नगर (1), सादात नगर, गली नं. 6 (4), शिवनेरी कॉलोनी (1), विधिया नगर, सेव्हन हिल (1), गल्ली नं. 25, बायजीपुरा (4), दुर्गा माता कॉलोनी, न्याय नगर (1), मकसूद कॉलोनी (1), जाधववाडी (1), गली नं. 23, बायजीपुरा (2), गली नं. 3, बायजीपुरा (1), सातारा गांव (3), आदर्श कॉलोनी, गारखे़डा (3), गारखेडा़ परिसर (1), मित्र नगर (1), मिल कॉर्नर(1), शिवशक्ति नगर, मुकुंदवाडी (1), मुकुंद नगर, मुकुंदवाडी (1) अन्य (4) व गंगापुर तहसील के फुलशिवरा (3) परिसर से मिले हैं। जिसमें 17 महिला व 34 पुरुष शामिल हैं। उपरोक्त जानकारी सिविल अस्पताल से प्राप्त हुई है।
Created On :   19 May 2020 1:19 PM IST