कोरोना वालेंटियर्स राशन दुकानों में जाकर करवा रहे कोरोना गाइड लाइन का पालन “खुशियों की दास्तां”!

Corona Volunteers are following the Corona guide line by going to the ration shops Tales of Happiness!
कोरोना वालेंटियर्स राशन दुकानों में जाकर करवा रहे कोरोना गाइड लाइन का पालन “खुशियों की दास्तां”!
कोरोना वालेंटियर्स राशन दुकानों में जाकर करवा रहे कोरोना गाइड लाइन का पालन “खुशियों की दास्तां”!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने और लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाने जिले के कोरोना वालेंटियर्स अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वे कोविड- 19 वैक्सीनेशन, राशन दुकान सहित अन्य कार्यों में अपना सहयोग दे रहे हैं। गांव- गांव और घर- घर जाकर लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बता रहे हैं। कोरोना वालेंटियर्स गांव की दीवारों पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाये रखने, भीड़- भाड़ वाली जगहों में नहीं जाने और नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

इसी तरह विकासखंड चांवरपाठा की ग्राम लिलवानी में कोरोना वालेंटियर्स व सीएमसीडीएलपी के छात्र व अन्य वालेंटियर्स द्वारा ग्राम में राशन वितरण में आने वाले हितग्राहियों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में अपना सहयोग दिया गया। उन्होंने ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के उपाय बताये। शासन की निर्धारित गाइड लाइन का जरूर पालन करने की बात कही। इस कार्य में ग्राम वालेंटियर्स श्री शैलेन्द्र कौरव, श्री पुष्पेन्द्र कौरव, सौरव नामदेव, श्री निखिल स्थापक, श्री रोहित मालवीय, श्री सुनील कौरव, श्री सौरव कौरव, श्री संतोष कौरव, श्री पूरन प्रजापति सहित अन्य ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Created On :   10 Jun 2021 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story