दीवार लेखन कर कोरोना वॉलिंटियर कर रहे हैं लोगों को जागरूक!

Corona Volunteer is making people aware by doing wall writing!
दीवार लेखन कर कोरोना वॉलिंटियर कर रहे हैं लोगों को जागरूक!
दीवार लेखन कर कोरोना वॉलिंटियर कर रहे हैं लोगों को जागरूक!

डिजिटल डेस्क | शहडोल शहडोल जिले के विभिन्न जनपदों में कोरोना से बचाव एवं जागरूकता हेतु मैं हूं कोरोना वॉलिंटियर अभियान अंतर्गत जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर द्वारा गांव गांव में कोरोना के विरुद्ध युद्ध में दीवार लेखन, नारांकन तथा पोस्टर बनाकर जागरूकता का संदेश दें रहे हैं। इसी प्रकार और अन्य लोगों को मास्क लगाने व संक्रमण से बचाव हेतु प्रेरित कर रहे हैं।

जन अभियान परिषद के विवेक पांडेय ने बताया कि कोरोना वॉलिंटियर्स द्वारा गांव-गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों तथा आम नागरिकों को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन तथा बार-बार सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वॉलिंटियर्स द्वारा कोरोना वैक्सिनेशन हेतु लोगों को समझाइश देकर उन्हें वैक्सीनेशन हेतु ले जाकर वैक्सीनेशन कराया जाता है तथा जिन व्यक्तियों के पास मास्क नहीं होता उन्हें मास्क भी मुहैया कराया जा रहा है।

Created On :   24 April 2021 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story