बीड जिले में कोरोना टीकाकरण का रिहर्सल, ड्राय रन अभियान सफल 

Corona vaccination dry run campaign successful in Beed district
बीड जिले में कोरोना टीकाकरण का रिहर्सल, ड्राय रन अभियान सफल 
बीड जिले में कोरोना टीकाकरण का रिहर्सल, ड्राय रन अभियान सफल 

डिजिटल डेस्क,बीड।   केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों पर शुक्रवार को  राज्य के 30 जिलों और 25 नगर निगमों में कोरोना टीकाकरण का रिहर्सल किया गया। इसके लिए ड्राय रन अभियान चलाया जा रहा है । बीड जिले में तीन स्थानों पर सुबह कोरोना टीकाकरण ड्राय रन अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया।  बीड जिला अस्पताल में जिला परिषद सीईओ अजित कुंभार द्वारा टीकाकरण सेल का उद्घाटन  किया गया । , उनकी उपस्थिति में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीकाकरण पर एक प्रशिक्षण दिया गया  । बीड के अलावा इस  वडवणी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और परली उप-जिला अस्पताल में ड्राय रन अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। 

उल्लेखनीय है कि साल 2020  से पूरा विश्व कोरोना के खिलाफ लड़ाई  लड़ रहा है लेकिन अब कोरोना को  दूर करने के लिए हमारे देश को एक वैक्सीन मिल गई है, अगले कुछ दिनों में एक टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। उसी पृष्ठभूमि पर बीड जिला अस्पताल वडवणी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और परली उप-जिला अस्पताल में  75 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरोना वैक्सीन का प्रबंध करने के लिए प्रशिक्षित किया गया । इससे पहले, टीकाकरण सेल का उद्घाटन शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल में जिला परिषद सीईओ अजित कुंभार द्वारा किया गया  ? इस अवसर पर जिला सर्जन डॉ.सूर्यकांत गिते जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राधाकिशन पवार अतिरिक्त सर्जन डॉ. सुखदेव राठौड़ आदि अधिकारी उपस्थित थे। 
 
ऐसा रहा ड्राय रन अभियान 
ड्राय रन अभियान में बीड जिला अस्पताल, वडवनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और परली उप-जिला अस्पताल में  25 लाभार्थियों पर ड्राय रन अभियान चलाया गया।  इससे पहले, लाभार्थियों की पूरी डिटेल कोविंड ऐप के लिए ली गई और उनके नाम पंजीकृत किये गये ।  

 

Created On :   8 Jan 2021 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story