- Home
- /
- नांदेड़ में 20 कोरोना रिपोर्ट...
नांदेड़ में 20 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव , ऑरेंज जोन में
डिजिटल डेस्क,नांदेड़ । स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार नांदेड़ शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 24 हो गई है। जिसमें चालक, लंगर साहिब कर्मचारी आदि शामिल हैं। अब तक 11 के स्वैब शेष है और 25 व्यक्तियों की स्वैब की रिपोर्ट निगेटिव आयी है , 65 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी है। इस गुरुद्वारा परिसर सील घोषित किया गया है, यहां पर संचारबंदी आदेश लागू है। 2 मई को स्वास्थ्य विभाग के जिला शल्य चिकित्सक डॉ.नीलकंठ भोसीकर के अनुसार 20 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। अब उन्हें नांदेड के शासकीय रूग्णालय में उपचार के लिए दाखिल किया है। इसके पूर्व अबचल नगर यहां पर एक कोरोना बाधित मरीज मिला था। इसी तरह 3 मरीज जो पंजाब को यात्रियों को छोडने गए थे, वे भी बाधित हुए हैं । लंगर साहिब में काम करने वाले कर्मचारी सहित मरीजों की संख्या 24हुई है। बाधित मरीजों में पिरबुरहान नगर के 64 वर्षीय पुरूष और सेलू की 44 वर्षीय महिला की कोरेाना के कारण मृत्यु हुई है। नांदेड़ जिले में 1120 मरीजों के स्वॅब रिपोर्ट ली गई थी। जिसमें से 1009 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। कुल 65 मरीज के स्वैब रिपोर्ट लंबित है। 14 रिपोर्ट में निष्कर्ष नहीं निकला है। उपलब्ध परिस्थती में गुरूद्वारा परिसर में बडे़ प्रमाण में कोरोना पाजिटव मिलने से परिसर सील किया गया है
Created On :   2 May 2020 9:49 PM IST