कोरोना पॉजिटिव इंजीनियर की उपचार के दौरान नागपुर में मौत 

Corona positive engineer dies in Nagpur during treatment
कोरोना पॉजिटिव इंजीनियर की उपचार के दौरान नागपुर में मौत 
कोरोना पॉजिटिव इंजीनियर की उपचार के दौरान नागपुर में मौत 

डिजिटल डेस्क वारासिवनी । वारासिवनी नगर के वार्ड नंबर 4 निवासी लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत इंजीनियर की 22 अगस्त को नागपुर के कोविड 19 अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक बालाघाट पीडब्ल्यूडी कार्यालय में इंजीनियर के पद पर पदस्थ थे, जो नागपुर करीब कुछ दिन पूर्व रूटीन चेकअप कराने के लिए गए थे। वहां पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई तो टेंपरेचर अधिक पाया गया जिसके बाद उन्हें कोरोना संदिग्ध मानते हुए कोरोना टेस्ट किया गया तो वे पॉजिटिव आए थे। इसके बाद उनको नागपुर के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती किया गया और उपचार जारी था। शनिवार की शाम को उनकी मौत हो गई। वारासिवनी के बीएमओ डॉ. रविन्द्र ताथोड़ ने बताया लोकनिर्माण विभाग बालाघाट में कार्यरत वारासिवनी के इंजीनियर नागपुर में कोरोना पॉजिटिव आए थे। उनके संपर्क में आने वाले उनकी मां और उनके साथ ही परिवार के अन्य सदस्य इस प्रकार 12 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, और इन्हें क्वारेंटाइन किया गया है रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। सीएमएचओ डॉ मनोज पांडेय का कहना रहा कि उपयंत्री के स्वास्थ्य खराब होने के बाद परिजनो द्वारा उपचार के लिए नागपुर में भर्ती कराया गया था जहां उनकी रिपोर्ट ेकोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। 
 

Created On :   24 Aug 2020 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story