अकोला में फिर बढ़ा कोरोना ग्राफ, 42 नए पाजिटिव, 558 हुई संख्या

Corona graph again increased in Akola, 42 new positives, 558 numbers
अकोला में फिर बढ़ा कोरोना ग्राफ, 42 नए पाजिटिव, 558 हुई संख्या
अकोला में फिर बढ़ा कोरोना ग्राफ, 42 नए पाजिटिव, 558 हुई संख्या

डिजिटल डेस्क, अकोला । अकोला जिले में कोरोना का प्रकोप जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे बाधितों की तादाद   558 तक जा पहुंची है। शुक्रवार को 276 सैम्पल्स की रिपोर्ट मिली जिसमें से 42 मरीज पाजिटिव पाए गए। 234 की रिपोर्ट निगेटिव रही। गुरुवार व शुक्रवार दो दिन में 39 मरीजों के ठीक हो जाने के कारण उन्हें डिस्चार्ज दिया गया। फिलहाल जीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में 141 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 29 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक ने आत्महत्या की थीं। जिला प्रशासन की ओर से इस प्रकोप को काबू में करने के प्रयास जारी है

फिर बढ़ा ग्राफ

एक ही दिन में बड़ी मात्रा में कोरोना पाजिटिव मरीजों की तादाद बढ़ने का यह चौथा मामला है। शुक्रवार को 276 रिपोर्ट मिली जिसमें से 42 की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। पाजिटिव मरीजों में 25 पुरुष व 17 महिलाएं हैं। मरीजों में जिले की तेल्हारा तहसील से भी मरीज मिले हैं, जबकि अकोला शहर के विभिन्न इलाकों से भी मरीजों की तादाद में वृध्दि हुई हैं।

39 लोग डिस्चार्ज

गुरुवार व शुक्रवार दो दिन में 39 मरीजों के स्वस्थ होने के कारण उन्हें डिस्चार्ज दिया गया। 19 लोगों को सीधे घर भेजा गया जबकि 20 को इन्स्टिटयुशनल क्वारंटाइन किया गया है। डिस्चार्ज मरीजों में बैद पुरा से 6, हरिहर पेठ से 4, अकोट फैल से 4,ताजना पेठ से 3, फिरदोस कालोनी से 3, रजपूत पुरा से 2, लक्ष्मी नगर से 2, मालीपुरा से 2 जबकि मो.अली.रोड, फतेह चौक, आदर्श कालोनी, शास्त्री नगर, पिंजर, गीता नगर, शिवाजी पार्क, गुलजार पुरा, गोरक्षण रोड, तेलीपुरा, राऊतवाड़ी, तेल्हारा व न्यू तारफैल के एक–एक मरीज का समावेश है।

141 का उपचार जारी

अकोला जीएमसी में फिलहाल 558 पाजिटिव दर्ज हैं। 29 की मौत के बाद अब तक 388 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है। जबकि 141 पाजिटिव मरीज इलाज करवा रहे हैं। इन में 3 मरीज, मूर्तिजापुपर के उपजिला अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि एक कोविड केयर सेंटर में इलाज करवा रहा है। शुक्रवार को एक मरीज को नागपुर के अस्पताल में भेजा गया है। ऐसी जानकारी जीएमसी सूत्रों ने दी।

Created On :   30 May 2020 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story