तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के मामले, जम्मू-कश्मीर में 3,251 नए मामले दर्ज

Corona cases spreading rapidly: 3,251 new cases registered in Jammu and Kashmir
तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के मामले, जम्मू-कश्मीर में 3,251 नए मामले दर्ज
कोविड-19 तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के मामले, जम्मू-कश्मीर में 3,251 नए मामले दर्ज

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रहे खतरनाक प्रकोप के बीच शनिवार को 3,251 नए मामले सामने आए, जबकि 4 मरीजों ने घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को संक्रमित 3,251 लोगों में से 1,129 जम्मू संभाग से हैं, जबकि 2,122 कश्मीर संभाग से हैं। इसके अलावा, 390 मरीज ठीक हुए (239 जम्मू संभाग से और 151 कश्मीर संभाग से) हैं। शनिवार को सामने आए सबसे ज्यादा 624 नए मामले श्रीनगर जिले से हैं।

जम्मू-कश्मीर संभाग में दो-दो मरीजों की मौत हो गई है, जिससे कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 4,561 हो गई है। जम्मू-कश्मीर में अब तक 3,55,874 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3,38,453 ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 12,860 है, जिनमें से 5,690 जम्मू संभाग से और 7,170 कश्मीर संभाग से हैं। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 62,407 खुराकें दी गईं, जबकि 72,989 टेस्ट किए गए।

(आईएएनएस)

Created On :   15 Jan 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story