- Home
- /
- दर्यापुर खरीदी-बिक्री संस्था में...
दर्यापुर खरीदी-बिक्री संस्था में सहकार पैनल ने जीतीं 16 सीटें
डिजिटल डेस्क, दर्यापुर अमरावती। दर्यापुर खरीदी-बिक्री संस्था के चुनाव में सहकार पैनल ने किसान पैनल को धूल चटाते हुए सत्रह सीटों में से 16 सीटों पर सफलता प्राप्त कर अन्यों का सफाया कर दिया। 17 सीटों वाली संस्था के चुनावी नतीजों की घोषणा सोमवार 26 दिसंबर को की गई। इससे पहले सुबह 9 बजे से मतगणना आरंभ हुई थी।प्रारंभ में विभिन्न सहकारी समिति निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना शुरू की गई। रविवार को संस्था का चुनाव हुआ था। कुल 75 समाज प्रतिनिधि वोटर थे, जिसमें सहकार पैनल के सभी प्रत्याशी जीते। अभिजीत देवके ने 42,संजय चांदुरकर 38,मधुसूदन पाचे-37, भैयासाहेब उर्फ संजय टेकाड़े 37, गजाननराव जाधव 34, संतोष भोंडे 34, अमोल देशमुख ने 34 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की।
व्यक्तिगत हितधारक निर्वाचन क्षेत्र में चंद्रकांत उर्फ बालासाहेब टोले, सुशील पांडुरंग गावंडे, अमोल शालिकराम धर्माले, ओबीसी वर्ग से देवेश अशोकराव वडाल, प्रभाकर भालचंद्र कोरपे, अनुसूचित जाति जनजाति निर्वाचन क्षेत्र से राजेंद्र किशनराव नागपुरे, विमुक्त जाति/भटकी जनजाति वर्ग से कैलास मारोतीराव अघाडे, रेखा राजेंद्र गावंडे महिला आरक्षित वर्ग से, नीलिमा बबनराव देशमुख जैसे सभी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।महिला आरक्षित वर्ग से वर्षा नरेंद्र ब्रम्हणकर ने दोबारा मतगणना की मांग की, जिसमें वे केवल 9 वोटों से हार गईं और श्रीमती नीलिमा बबनराव देशमुख जीत गईं।
Created On :   27 Dec 2022 2:37 PM IST