रेत के ट्रक से मोटर पम्प के तार टूटने पर विवाद
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरोली गांव में गुरूवार, शुक्रवार की रात्रि की रेत के ट्रक निकालने के दौरान किसाान के खेत में सिंचाई के लिए विद्युत पम्प के लिए लगाए तारे के टूट जाने से किसान और रेत कारोबार से जुडे लोगों के बीच जमकर विवाद होने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर किसान सफीक उदीद्धीन रेत कारोबार से जुडे लोगों द्वारा गाली-गलोैच किए जाने तथा विवाद के दौरान एक व्यक्ति द्वारा कनपटी में बंदूका अडा देने और उससे हवा की ओर गोली चलने का आरोप मीडिया दिए गए बयान में लगाया है। मीडिया के माध्यम से आई जानकारी के बाद थाना प्रभारी अजयगढ हरि सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस जांच कार्यवाही के लिए पहँुची। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में ग्रामीणजनों से पूंछतांछ की गई जिनके द्वारा हवाई फायर होने जैसी किसी भी घटना से इंकार किया है। रेत के ट्रक वालों के साथ किसान का तार टूटने को लेकर सामान्य विवाद होने की जानकारी सामने आई जिसको लेकर संबंधित व्यक्ति द्वारा पुलिस को कोई रिपोर्ट भी नही की गई बरहाल इस पूरे घटना को क्रम को लेकर जिले में नेताप्रतिक्ष गोविद सिंह के आने के चलते राजनीति गर्म रही नेता प्रतिपक्ष द्वारा मीडियाकर्मियों से सलेहा में बातचीत करते हुए कहा कि रेत का अवैध रूप से कारोबार हो रहा है और घटनाओं को दबाया जा रहा है।
Created On :   7 Jan 2023 4:06 PM IST