नागपुर: सीमेंट रोड के काम पूरे नहीं करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट

Contractors who do not complete cement road works will be blacklisted
नागपुर: सीमेंट रोड के काम पूरे नहीं करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट
नागपुर: सीमेंट रोड के काम पूरे नहीं करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन में ढाई महीने से सीमेंट रोड का काम ठप है। बारिश का मौसम करीब है। अधूरे सीमेंट रोड बारिश के मौसम में खतरा बन सकते हैं। महापौर संदीप जोशी ने अधूरे सीमेंट रोड के काम तत्काल चालू करने के प्रशासन को निर्देश दिए। जो ठेकेदार काम चालू नहीं करेगा, उसे ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं। शहर में सीमेंट रोड के 1, 2 और 3 चरण के निर्माण कार्यों का महापौर ने शुक्रवार को जायजा लिया। अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार ने सीमेंट रोड के निर्माण कार्यों की जानकारी दी। 
तीसरे चरण के अंतर्गत 39 रोड के काम प्रस्तावित हैं। 12 सड़कों का काम अभी शुरू भी नहीं हुआ है। यह जानकारी अधीक्षक अभियंता तालेवार ने दी।

 महापौर ने 1, 2, 3 चरण के संबंध में 7 दिन में रिपोर्ट तलब की गई है। मनपा स्थायी समिति सभागृह में महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक प्रवीण दटके, उपमहापौर मनीषा कोठे, स्थायी समिति सभापति विजय झलके, सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव, नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे, स्थायी समिति सभापति अभय गोटेकर, नगर सेवक सुनील अग्रवाल, निशांत गांधी, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, संजय निपाने, मुख्य अभियंता उल्हास देबडवार, प्रमुख लेखा व वित्त अधिकारी मोना ठाकुर, कार्यकारी अभियंता सोनाली चव्हाण, कार्यकारी अभियंता गिरीश वासनिक, अमीन अख्तर, मनोज गणवीर, एएस मानकर, धनंजय मेंडुलकर आदि उपस्थित थे।

यह है स्थिति
पहले चरण के अधिकांश काम पूरे हो चुके हैं।
दूसरे चरण के 59 रोड के काम प्रस्तावित हैं। 
तीसरे चरण के तहत 39 रोड के काम प्रस्तावित हैं। 10 सड़कों की दोनों ओर, 8 सड़कों की एक ओर पीपीसी हुई है। 12 सड़कों के काम अभी शुरू नहीं हुए हैं।
दूसरे चरण के तहत अधूरे सीमेंट रोड सप्ताह भर में पूरे होंगे।

Created On :   30 May 2020 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story