उपभोक्ताओं को मिलेगा अनुमानित बिजली बिल 

Consumers will get estimated electricity bill
 उपभोक्ताओं को मिलेगा अनुमानित बिजली बिल 
 उपभोक्ताओं को मिलेगा अनुमानित बिजली बिल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के चलते इस महीने उपभोक्ताओं को एक अनुमानित (एवरेज) बिजली बिल मिलेगा। क्योंकि कोरोना के प्रकोप के कारण मीटर की रीडिंग करनेवाले कर्मचारी उपलब्ध नहीं है। इसे देखते हुए राज्य बिजली नियामक आयोग(एमईआरसी) ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। जिसके तहत जहां ऑटोमेटेड बिजली मीटर रीडिंग की व्यवस्था नहीं है वहां पर इस महीने एक एवरेज बिजली बिल भेजा जाएगा। कितने मीटर ऑटोमेटेड है फिलहाल इसका आंकड़ा उपलब्ध नहीं है

एमईआरसी ने इस संबंध में पॉवर फर्म अडानी इलेक्ट्रिसिटी, टाटा पॉवर और सरकारी बिजली कंपनी महावितरण को आदेश जारी किया है। इसके साथ ही एमईआरसी ने इन पॉवर फर्म को लगातार बिजली की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने को कहा है। एमईआरसी ने इन पॉवर फर्म को लोगों की बिजली आपूर्ति व सुरक्षा से जुड़ी शिकायतें को भी सुनने का निर्देश दिया है। राज्यभर में इन बिजली कंपनियों के करीब तीन करोड़ ग्राहक हैंएमईआरसीके इस निर्णय से उपभोक्ताओं व खास तौर से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी जो घर से काम कर रहे हैं। कोरोना के चलते मीटर रीडर उपलब्ध नहीं हैं इसलिए पॉवर फर्म को एक अनुमानित( एवरेज) बिल भेजने के लिए कहा गया है। इस बार लोगों को ईमेल, एसएसएस व मोबाइल एप पर बिजली बिल भेजा जाएगा। और लोगों को बिल भुगतान के लिए डिजिटल सुविधा दी गई है। क्योंकि कोरोना के चलते ऑफ लाइन बिजली बिल भुगतान केंद्र बंद किए गए हैं।

-    कोरोना के चलते संभव नहीं मीटिर रीडिंग
-    एमईआरसी का निर्देश 

 

 

Created On :   28 March 2020 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story