- Home
- /
- चार वर्ष में जिले में एक लाख 20...
चार वर्ष में जिले में एक लाख 20 हजार शौचालयों का निर्माण
डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत वर्ष 2014 से 2018 तक जिले में एक लाख 20 हजार 681 शौचालयों का निर्माण किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद के पानी व स्वच्छता विभाग के माध्यम से शौचालयों का निर्माणकार्य किया गया। शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थियों को 12 हजार रुपए अनुदान दिया गया। जिला खुले में शौचमुक्त करने स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत जिले में शौचालयों का सर्वेक्षण किया गया था। सर्वेक्षण में एक लाख 23 हजार 17 घरों में शौचालय नहीं पाए गए थे। उनकी सूची बनाकर लाभार्थियों का चयन किया गया। 4 वर्ष में एक लाख 20 हजार घरों में शौचालयों का निर्माण किया गया। शौचालय निर्माण करने के लिए लाभार्थियों को 12 हजार रुपए अनुदान दिया गया। जो परिवार इस योजना के लाभ से वंचित रह गए, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाने वाली है।
2336 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय
जिले में व्यक्तिगत शौचालयों के अतिरिक्त 2336 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया गया। शौचालयों का निर्माण कर लिया गया, लेकिन खुले में शौच करने की आदत रहने से नागरिक शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उन्हें खुले में शौच के दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए अब जनजागरण किया जा रहा है।
नागरिकों में सकारात्मक परिवर्तन
नागपुर जिला खुले में शौमुक्त होने का प्रशासन का दावा है। सरकार की ओर से जिला परिषद को पुरस्कार भी मिल चुका है। फिर भी जिला पूरी तरह खुले में शौचमुक्त नहीं हुआ है। आज भी 10 से 15 प्रतिशत नागरिक खुले में शौच करते हैं। नागरिकों की मानसिकता बदलने के लिए किए जा रहे जनजागरण को सकारात्मक प्रतिसाद मिलने से थोड़ा परिवर्तन जरूर आया है।
Created On :   12 May 2019 7:51 PM IST