डीएम के निर्देश के बावजूद भी नहीं हो सका गजिया सर्विस लेन का निर्माण

Construction of Ghajiya service lane could not be done despite DMs instructions
डीएम के निर्देश के बावजूद भी नहीं हो सका गजिया सर्विस लेन का निर्माण
भदोही डीएम के निर्देश के बावजूद भी नहीं हो सका गजिया सर्विस लेन का निर्माण

डिजिटल डेस्क भदोही। भदोही में आयोजित होने वाले कालीन मेले को लेकर जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था को नगर के अहमदगंज गजिया ओवरब्रिज के बगल के सर्विस लेन का निर्माण कराएं जाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक कार्यदाई संस्था द्वारा सर्विस लेन का निर्माण नहीं कराया जा सका। इसके कारण विदेशों से आने वाले आयातकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

भदोही में पहली बार इतने बड़े कालीन मेले का आयोजन होने जा रहा है। जहां पर काफी संख्या में विदेशी आयातक प्रतिभाग करने के लिए आ रहे हैं। इस कालीन मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए पिछले दिनों कार्पेट एक्सपो मार्ट का जिलाधिकारी गौरांग राठी ने निरीक्षण कर वहां पर अधिकारियों और कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के सदस्यों के साथ बैठक की थी। जहां पर उनके द्वारा तमाम संबंधित अधिकारियों को कालीन मेले में सहयोग करने का निर्देश दिया गया था। डीएम द्वारा नगर के अहमदगंज सिविल लाइंस 
गजिया ओवरब्रिज के बगल वाले सर्विस लेन निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए गए थे। उन्होंने द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि जो भी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसका वह 12 अक्टूबर तक समाधान करा लें। ताकि कालीन मेले के आयोजन में कोई दिक्कत न आ सकें। 15 अक्टूबर से कालीन मेले का आयोजन शुरू होने वाला है। लेकिन अभी तक कार्यदाई संस्था द्वारा सर्विस लेन का निर्माण नहीं कराया जा सका। कालीन मेले में प्रतिभाग करने वाले विदेशी आयातक निर्यातकों के  कम्पनी तक भी जा सकते हैं। सर्विस लेन का निर्माण न होने के कारण उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Created On :   13 Oct 2022 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story