- Home
- /
- बिजली चोरी रोकने हुए सम्मेलन के बीच...
बिजली चोरी रोकने हुए सम्मेलन के बीच में ही दिए गए कनेक्शन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के इमाम नगर में बढ़ती बिजली चोरी पर प्रतिबंध लगाने के लिए महावितरण के शहर विभाग की ओर से महावितरण आपके द्वार उपक्रम के तहत तौफिक नगर, लालखड़ी, रिंग रोड क्षेत्र में बिजली का अवैध कनेक्शन लिए लोगों को इस सम्मेलन से विधिवत बिजली कनेक्शन दिए गए। शहर के इमाम नगर, ताज नगर व चित्रा चौक फीडर पर औसतन 70 प्रतिशत से ज्यादा बिजली चोरी होती रहने से मुख्य कार्यालय की ओर से इन लाइन पर बिजली नुकसान 20 प्रतिशत तक कम करने का उद्देश्य दिया गया है। उसके अनुसार शहर विभाग की ओर से इस बिजली लाइन पर लगातार विद्युत मीटर जांचने की मुहिम चलाइ्र गई। तब इमाम नगर विद्युत वाहिनी पर 108 ग्राहकांे ने मीटर में फेरफार करने की बात सामने आने से उन पर धारा 135 के तहत कार्रवाई की गई। इसके साथ ही तौफिक नगर, लालखड़ी रिंग रोड क्षेत्र के लगभग 200 से ज्यादा लोग हूक डालकर बिजली चुरा रहे थे। यह लोग अधिकृत बिजली कनेक्शन लेने से इंकार करते हुए भी कार्यकारी अभियंता अानंद काटकर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता संजय कुटे के कार्यालय की ओर से अवैध इस्तेमाल पर लगातार कार्रवाई की गई तथा अधिकृत बिजली कनेक्शन लेने का उन्हें आह्वान किया गया। अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे की उपस्थिति में हुए सम्मेलन में नागरिकों की ओर से अधिकृत बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन भरकर एक ही दिन में 70 कनेक्शन दिए गए। इस समय नियमित बिजली बिल भरने और बिजली चोरी टालने का आह्वान अधीक्षक अभियंता ने किया। शेष नागरिकों की ओर से आवेदन लेकर उन्हें तत्काल बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। इसके लिए लगनेवाले ट्रान्सफार्मर और बिजली लाइन का काम तत्काल शुरू किया गया है। इस समूचे काम के लिए कार्यकारी अभियंता विकास शहाडे व उपकार्यकारी अभियंता राजपाल गेडाम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Created On :   19 Dec 2022 3:27 PM IST