राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने को लेकर कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मानहानि के प्रकरण में गुजरात राज्य के सूरत के सीजेएम न्यायालय ने राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा सुनाई है जिससे राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के विरोध में कांग्रेसी नेताओं के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए आज बुधवार को सिमरिया के पुरानी तहसील के सामने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। पुतला को बचाने में पुलिस नाकाम रही जबकि मौके पर थाना प्रभारी के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद था इसके बावजूद भी कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया और पुलिस ने पुतला को छींनकर आग बुझाई। वही कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए इसी बीच कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जब तक राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं होगी तब तक कांग्रेसी पूरे प्रदेश और देश में शांत नहीं बैठेगा प्रदर्शन करते रहेंगे।
प्रदर्शन करने वालों एआईसीसी मेम्बर वीरेन्द्र द्विवेदी, जिला महिला अध्यक्ष जीरा बाई पटेल, मुन्ना राजा जिला ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश चौरसिया, पूर्व जनपद सदस्य अनिल तिवारी, जनपद अध्यक्ष आशीष खरे, अजय सिंह बुंदेला, छोटे राजा, नरेंद्र तिवारी कार्यवाहक अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गिरधारी लोधी, नत्थू तिवारी, हल्के यादव, अरुण पाल सिंह, अनंतराम चौरसिया, सारांश पाण्डेय, अजय यादव, विनोद पटेल, प्रदोष पटेल एवं अन्य कांगे्रसजन उपस्थित रहे।
Created On :   29 March 2023 8:14 PM IST