केरल: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन के सामने बांटी बीफ करी, सीएम पिनराई पर लगाए गंभीर आरोप

Congress workers distributed beef curry in front of mukkam police station in kozhikode district kerala
केरल: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन के सामने बांटी बीफ करी, सीएम पिनराई पर लगाए गंभीर आरोप
केरल: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन के सामने बांटी बीफ करी, सीएम पिनराई पर लगाए गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क,तिरुवनंतपुरम। केरल में बीफ (Beef) को लेकर हंगामा बढ़ गया है। यहां राज्य पुलिस प्रशिक्षुओं के मेन्यू से बीफ हटाए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है। नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने कोझीकोड (Kozhikode) जिले के मुक्कम पुलिस स्टेशन (Mukkam Police Station) के सामने बीफ करी (Beef Curry) और ब्रेड  (Bread) का वितरण किया। 

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव के.प्रवीण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन आरएसएस के इशारों पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा, सीएम पद की शपथ लेने के बाद विजयन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी। जिसके बाद लोकनाथ बेहरा पुलिस महानिदेशक नियुक्त हुए थे। 

प्रवीण ने कहा कि सीएम पिनराई संघ के एजेंडे को केरल में लागू करना चाहते हैं। कांग्रेस पूरे राज्य में सीएम के दोहरे रुख का खुलासा करेगी। आरोपों के बाद केरल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिस मेन्यू को दिखाकर हंगामा किया जा रहा है। वह सरकारी हॉस्पिटल के डाइटीशियन ने तैयार किया है। मेन्यू से बीफ हटाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। 
 

Created On :   19 Feb 2020 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story