दुखद: कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का 94 वर्ष की आयु में निधन, चार बार बने गुजरात के मुख्यमंत्री

Congress veteran leader Madhav Singh Solanki dies at the age of 94
दुखद: कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का 94 वर्ष की आयु में निधन, चार बार बने गुजरात के मुख्यमंत्री
दुखद: कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का 94 वर्ष की आयु में निधन, चार बार बने गुजरात के मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। माधवसिंह का जन्म 30 जुलाई 1927 को हुआ था। वह यहां एक कोली परिवार में जन्मे थे। गुजरात राज्य के 4 बार मुख्यमंत्री रहे। वह भारत के विदेश मंत्री भी रह चुके थे। उनके निधन से कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके निधन से मैं बहुत दुखी हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माधव सिंह सोलंकी के निधन पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ""माधवसिंह सोलंकी जी एक दुर्जेय नेता थे, जिन्होंने दशकों तक गुजरात की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाज के प्रति उनकी समृद्ध सेवा के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके निधन से दुखी हूं। उनके पुत्र भरत सोलंकी जी से बात की और संवेदना व्यक्त की। ओम शांति.""

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ""राजनीति से परे, श्री माधवसिंह सोलंकी जी को पढ़ने में मजा आया और वे संस्कृति के बारे में भावुक थे। जब भी मैं उनसे मिलता या उनसे बात करता, हम किताबों के बारे में चर्चा करते और वे मुझे हाल ही में पढ़ी जाने वाली एक नई किताब के बारे में बताते। मैं हमेशा हमारे बीच हुई बातचीत को संजोता रहूंगा.""

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पार्टी के दिग्गज नेता के निधन पर शोक जाहिर किया है। राहुल गांधी ने लिखा, ""माधवसिंह सोलंकी के निधन से दुखी हूं। कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा।उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना.""

Created On :   9 Jan 2021 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story