गुजरात मॉडल की बात करने वाले केजरीवाल कोरोना में नहीं संभाल सके दिल्ली- कांग्रेस

Congress targets Arvind Kejriwals statement on Gujarat model
गुजरात मॉडल की बात करने वाले केजरीवाल कोरोना में नहीं संभाल सके दिल्ली- कांग्रेस
गुजरात मॉडल की बात करने वाले केजरीवाल कोरोना में नहीं संभाल सके दिल्ली- कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल गुजरात दौरे पर थे। उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने का ऐलान किया। केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव में गुजरात के लिए नया मॉडल रखने की बात कही। उन्होंने कहा जिस तरह दिल्ली में नए मॉडल से काम किया गया। उसी तरह गुजरात में किया जाएगा।

यहीं नहीं, गुजरात में अव्यवस्थाओं के लिए भाजपा-कांग्रेस को दोषी ठहराया। केजरीवाल ने कहा, गुजरात के लोग सोचते हैं कि अगर दिल्ली में बिजली, पानी और अस्पतालओं की व्यवस्था अच्छी हो सकती है तो यहां क्यों नहीं हो सकती है। केजरीवाल ने कहा, गुजरात के लोग सोचते हैं कि अगर दिल्ली में बिजली, पानी और अस्पतालओं की व्यवस्था अच्छी हो सकती है तो यहां क्यों नहीं हो सकती है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद दौरे में कही गई बातों पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस के अनुसार यह बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल गुजरात दौरे के दौरान दिल्ली मॉडल की बात कर रहे हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, सीएम गुजरात दौरे के दौरान दिल्ली मॉडल की बात कर रहे हैं, जबकि कोविड-19 महामारी के दौरान दिल्ली की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था और संक्रमण से हुई क्षति के बारे में सभी जानते हैं।

उन्होंने कहा, 6 राज्यों में चुनावों की तैयारी के लिए केजरीवाल गुजरात अपनी जमीन तलाश रहे हैं, जबकि दिल्ली में पिछले 7 वर्षों में दिल्ली की जनता के कुछ नहीं किया है, केवल लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, केजरीवाल को दिल्ली की जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।

अनिल चौधरी ने कहा, वह सत्ता का खेल खेलकर गुजरात में पैर जमाने की तैयारी में है, जबकि आईआईटी-दिल्ली के एक्सपर्ट के अनुसार, 944 एमटी ऑक्सीजन की जरूरत है, और केजरीवाल 27 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन की फोटो खिंचवाकर गुजरात में प्रचार कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि कोविड की दूसरी लहर में संक्रमण के प्रभाव से दिल्ली सरकार लाचार खड़ी नजर आई और मुख्यमंत्री ने सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया।

 

Created On :   15 Jun 2021 8:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story