भानुप्रतापपुर सीट बचा ले गई कांग्रेस

Congress saved Bhanupratappur seat
 भानुप्रतापपुर सीट बचा ले गई कांग्रेस
उपचुनाव  भानुप्रतापपुर सीट बचा ले गई कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, रायपुर।  भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की सावित्री मंडावी ने 21,171 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को हराया है। कांग्रेस की सावित्री को 65,479 तथा भाजपा के ब्रह्मानंद को 44308 तथा और आदिवासी समाज के उम्मीदवार अकबर राम को 23,417 वोट मिले। गौरतलब है कि यहां विजयी प्रत्याशी सावित्री के पति तथा विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज  मंडावी के निधन के कारण उपचुनाव हुआ है। इस जीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया कि नतीजा बता रहा है कि सरकार पर लोगों का भरोसा कायम है। वहां की जनता ने मनोज मंडावी के किए हुए काम पर मुहर लगाई है।

उपचुनाव का स्ट्राइक रेट रखा बरकरार

2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में हर साल उपचुनाव हुए हैं। दंतेवाड़ा, चित्रकोट, मरवाही, खैरागढ़ में सत्ताधारी कांग्रेस के उम्मीदवारों ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। पिछले चार चुनाव में एकमात्र चित्रकोट सीट ही 2018 के आम चुनाव में कांग्रेस के खाते में थी। भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट भी कांग्रेस ने अपने कब्जे में रखते हुए उपचुनावों में अपने 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट करे बरकरार रखा है।2 करोड़ पाने के लिए टीचर ने 21.53 लाख गंवाएबि

Created On :   9 Dec 2022 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story