- Home
- /
- जम्मू-कश्मीर में बढ़े आतंकवाद के लिए...
जम्मू-कश्मीर में बढ़े आतंकवाद के लिए कांग्रेस जिम्मेदार- रविशंकर प्रसाद
डिजिटल डेस्क, पुणे। केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर में 70 साल से अनुच्छेद 370 लागू था, जिस कारण वहां आतंकवाद और बेरोजगारी बढ़ती गई। महिलाएं असुरक्षित थीं। इन सभी घटनाओं के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।
प्रसाद आयोजित वकिलों के सम्मेलन में रविशंकर प्रसाद शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता एक बेहतरीन जिंदगी जी सके इसलिए भाजपा ने अनुच्छेद-370 हटाने का फैसला लिया। उसे लेकर गलत चर्चा की जा रही है। विपक्ष भाजपा को निशाना बना रहा है। पिछले 70 सालों से अनुच्छेद-370 लागू था। इस वजह से वहां आतंकवाद बढ़ता गया। इसलिए जरूरी है कि राहुल गांधी, शरद पवार बताएं कि अनुच्छेद-370 से देश को क्या फायदा है।
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में महाराष्ट्र में भाजपा सरकार ने सर्वसामान्य जनता की समस्याएं सुलझाई हैं। महाराष्ट्र में अब तक जिन पार्टियों ने सत्ता का उपभोग लिया है, उन्होंने कभी भी जनता के बारे में नहीं सोचा। हमनें जनता को न्याय देने का काम किया है। इसलिए इस बार चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिलेगी, ऐसा विश्वास है।
Created On :   14 Oct 2019 7:47 AM IST