- Home
- /
- Rahul Gandhi visits Tamil Nadu:...
Rahul Gandhi visits Tamil Nadu: राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर बोले- हम मोदी सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी अपना पूरा जोर लगाती नजर आ रही हैं। वहीं, कांग्रेस तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी गई है। कांग्रेस से वायनाड सांसद राहुल गांधी तीन दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर हैं। यहां राहुल गांधी राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कोयंबटूर में मोदी सरकार के पर निशाना साधते हुए कहा, हम मोदी सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे।
Tamil Nadu: Congress leader Rahul Gandhi arrives in Coimbatore on a three-day visit to the state pic.twitter.com/il1K3amptw
— ANI (@ANI) January 23, 2021
राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ""मैं एक बार फिर से तमिलनाडु आकर काफी खुश हूं। मुझे कोंगु बेल्ट के अपने तमिल भाईयों और बहनों के साथ वक्त गुजारने का मौका मिला है। हम साथ मिलकर तमिलनाडु की संस्कृति को मोदी सरकार के हमले से बचाएंगे।""
I am delighted to be back in Tamil Nadu today to spend time with my Tamilian brothers and sisters in the Kongu belt.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 23, 2021
Together, we will defend preserve the unique culture of the Tamils against the attacks by Modi govt. pic.twitter.com/LEl0Uxglbd
बता दें कि तमिलनाडु में इस साल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस की तरफ से जारी की गई कार्यक्रम की सूचना के मुताबिक, राहुल कोयंबतूर और तिरुपुर जिले में रोड शो करेंगे। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) क्षेत्र से जुड़े लोगों, किसानों और बुनकरों से भी मुलाकात करेंगे।
जानकारी के मुताबिक 24 जनवरी के दिन राहुल गांधी इरोड जिला पहुंचेंगे, जहां वे बुनकरों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा करेंगे। 25 जनवरी के दिन राहुल गांधी करुर जिला पहुंचेंगे, जहां वे किसानों के साथ एक चर्चा में भाग लेंगे।
Created On :   23 Jan 2021 12:06 PM IST