राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने को लेकर भडक़ी कांग्रेस 

Congress furious over termination of Rahul Gandhis membership
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने को लेकर भडक़ी कांग्रेस 
पन्ना राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने को लेकर भडक़ी कांग्रेस 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मानहानि केस मेंं सूरत की सीजेएम कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाए जाने के अगले दिन कांग्रेस नेता वायनॉड से सासंद राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई है। राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त किए जाने को लेेकर कांग्रेसियों की नाराजगी सामने आ रही है। आज शनिवार को युवक कांग्रेस द्वारा पन्ना शहर की पुरानी कचहेरी स्थित जय स्तंभ चोैराहे में उग्र प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फंूका गया। इस दरम्यान कांग्रेस के नेताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई और इस झुमाझटकी के दौरान युवक कांग्रेस की भीड़ जब टायर में आग लगा रही है थी तो उसी दौरान आग की लपट की चपेट में कांग्रेस के कुछ युवा नेता आग की लपटों में झुलस गए। युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, विधायक शिवदयाल बागरी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। घटनाक्रम को लेकर युवक कांग्रेस की प्रदर्शन की सूचना मिलने पर बडी संख्या में पुलिस बल फायर ब्रिगेड की टीम अग्निशामक यंत्र के साथ मोैजूद थी। दोपहर लगभग ०२ बजे पुरानी कचेहरी चौराहा पर कांग्रेसियों द्वारा अपने नेता राहुल गांधी के डरो नहीं के पोस्टर को हांथों में लेकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी तथा सडक़ में बैठकर धरना शुरू कर दिया। जिसके चलते पुलिस द्वारा सडक़ मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। इसी बीच पुलिस को चकमा देते हुए प्रधानमंत्री का पुतला युवक कांग्रेस द्वारा फंूका गया। 

प्रदर्शन के दौरान आग से झुलसे युवक कांग्रेस के नेता 

पुतले में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमक यंत्र से गैस छोडे जाने के दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर झूमाझटकी हुई। पुतला जलाने के बाद युवक कांगे्रस नेताओं द्वारा अचानक टायर में आग लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। जिसे बुझाने के लिए दौडे पुलिस कर्मियों के साथ फिर झूमाझटकी हुई और इसी दौरान कांग्रेस के युवा नेता आग से झुलस गए। कांग्रेस के पन्ना ब्लॉक अध्यक्ष अक्षय तिवारी के कुर्ते में आग लग गई जिस पर काफी दूर दौडते हुए उन्होंने अपने आपको झुलसी आग से कुर्ता फाडते हुए किसी तरह बचाया। युवा नेता कांग्रेस के पार्षद रेहान मोहम्मद, अरविन्द राय के साथ ही जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी के भी प्रदर्शन के दौरान आग से झुलसने की जानकारी सामने आई है। आग से झुलसे रेहान मोहम्मद अपने उपचार के लिए प्रदर्शन के बाद जिला अस्पताल में भर्ती हुए। कचेहरी चौराहा में उग्र प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी इन्द्रपुरी कालोनी स्थित पेट्रोल पंप पहँुच गए यहां पर भी कांग्रेसजनों द्वारा उग्र प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे परंतु वरिष्ठ कांग्रेसियों की समझाइश के बाद प्रदर्शन को युवक कांग्रेस द्वारा रोक दिया गया।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से ये रहे शामिल 

युवक कांग्रेस के प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक,विधायक शिवदायल बागरी,पूर्व अध्यक्ष दिव्यरानी सिंह, पीसीसी मेबंर श्रीकान्त पूप्पू दीक्षित, डी.के.दुबे, मनीष मिश्रा, पवन जैन,दीपक तिवारी, सुनील अवस्थी, मार्तण्ड बुंदेला,रेहान मोहम्मद अक्षय तिवारी, मनोज सेन, जीवनलाल सिद्धार्थ, कदीर खांन, मृग्रेन्द्र सिंह नृपेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह परमार, अंकित शर्मा, अरविन्द राय, अनीष खांन, रवि तिवारी, अमित शर्मा, सौरभ पटैरिया, शिवप्रकाश दीक्षित, राजबहादुर पटेल, रामबहादुर द्विवेदी, देवू गौड़, वेद प्रकाश रैकवार भोले कुशावहा, हंस राज गुड्डू बागरी, सोनू अहिरवार, ऋषभ गर्ग,अरविन्द सोनी, सत्या उपाध्याय राजेन्द्र वर्मन आदि शामिल रहे।

कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं: श्रीमती शारदा पाठक 

प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने प्रेस को बयान देते हुए कहा कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता है जिस पार्टी ने इस देश की आजादी के लिए सैकडों कुर्बानियां दीं हैं। हमारी पार्टी के हर कार्यकर्ता के अंदर उस शहादत को मानते हुए ऐसे लोकतंत्र को समाप्त करने वाले लोगों के सामने लडने की हिम्मत है। हमारा विरोध जारी रहेगा और भाजपा की इस अलोकतांत्रित तरीके की गई कार्यवाही का पुरजोर विरोध करेंगे साथ ही राहुल गांधी की जो सदस्यता समाप्त की गई है उसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। 

Created On :   26 March 2023 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story