कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की की मांग
डिजिटल डेस्क,पन्ना। 10 अप्रैल की शाम संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम कोर्ट के सामने एक युवती के द्वारा जहरीले पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के प्रयास के मुद्दे को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार अखिलेश प्रजापति को सौंपा ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पन्ना जिले के देवेंद्रनगर निवासी युवती आकांक्षा सिंह के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर जो काफी समय से अपने काम के लिए चक्कर काट रही थी और उसके द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया जिसकी हालत बिगडऩे पर जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया और वहां से उसे बाहर के लिए रेफर कर दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से इस घटना को अत्यंत ही दुखद वा चिंतनीय बतलाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जावे। इस दौरान मनीष मिश्रा, दीपक तिवारी, बी. एन. जोशी,मनोज सेन, वैभव थापक, अक्षय तिवारी,जयनरेश द्विवेदी, हीरालाल विश्वकार्मा, अरविंद राय, अमित शर्मा केशरी अहिरवार, धीरेंद्र पाठक, राजेन्द वर्मन,रामप्रसाद वर्मा, मानवेन्द्र सिंह, अभिषेक चौरसिया, हिम्मत खान, अनुज श्रीवासगुलर दीक्षित आदि मौजूद रहे।
Created On :   12 April 2023 11:17 AM IST