प्रधानमंत्री की माढा की रैली रद्द करने की मांग

Congress demanded to cancel prime minister narendra modi rally
प्रधानमंत्री की माढा की रैली रद्द करने की मांग
प्रधानमंत्री की माढा की रैली रद्द करने की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 अप्रैल को माढा लोकसभा क्षेत्र के अकलुज में होने वाली रैली को रद्द करने की मांग कांग्रेस ने की है। कांग्रेस के सोलापुर जिला अध्यक्ष प्रकाश पाटील ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। पाटील ने कहा कि भाजपा ने माढा लोकसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को मोदी के सभा का आयोजन किया है लेकिन 18 अप्रैल को सोलापुर सीट पर होने वाले चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।

सोलापुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुशील कुमार शिंदे हैं। पाटील ने कहा कि मोदी की रैली और मतदान शुरू होने के समय के बीच केवल 22 घंटे का अंतर है। इसलिए सोलापुर जिला कांग्रेस की तरफ से मोदी की रैली को लेकर शिकायत की गई है। हमने कहा है कि मोदी की रैली नियमों का उल्लंघन कर आयोजित की जा रही है। इसलिए मोदी की रैली को रद्द किया जाना चाहिए। पाटील ने कहा कि माढा और सोलापुर सीट अलग-अलग है पर दोनों जगहों के बीच केवल 100 किमी का अंतर है। नियमों के अनुसार मतदान के 24 घंटे पहले कहीं पर भी रैली का आयोजन नहीं किया जा सकता है। माढा सीट से भाजपा के उम्मीदवार रणजीतसिंह नाईक निंबालकर हैं। 

Created On :   14 April 2019 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story