ओलावृष्टि से बर्बाद किसानों की फसल का कांग्रेस ने मांगा मुआवजा
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैया राजा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने पहाडीखेरा के मझगवां तिराहा में शनिवार दोपहर ०२ बजे धरना-प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के नाम राकेश सिंह बघेल एएआई थाना बृजपुर को ज्ञापन सौंपते हुए मुआवजे की मांग की। इस दौरान शिवजीत सिंह ने कहा कि असमय बारिश, ओलाव़ृष्टि से किसानों का जो भयंकर फसल का नुकसान हुआ है उसका तत्काल मुआवजा किसानों को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मंहगाई के दौर में किसान पूरी तरह अपनी फसल तैयार करते हैं पर जब उसे काटने का समय आया तो असमय बारिश होने के कारण उनकी फसल बर्बाद हो गई। जिससे किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। सरकार का दायित्व है कि किसानों को उचित मुआवजा तत्काल प्रदान करें। अगर किसानों को फसलों का उचित मुआवजा नहीं मिलता है तो कांग्रेस पार्टी सडकों पर उतरने को बाध्य हो जायेगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता इंद्रमणि गर्ग ने कहा कि पहाडीखेरा क्षेत्र में ओलावृष्टि से किसान पूरी तरह टूट गया है। क्योंकि इस क्षेत्र के लोग साहूकारों से कर्ज लेकर फसल की बुवाई करते हैं और फसलों को अवारा पशुओं से बचाने के लिए दिन व रात खून-पसीना एक कर रखवाली करते हैं पर बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से खेतों पडी फसल या तो सड रही है या नष्ट होने की कगार पर है। इसीलिए किसानों को राहत की अत्याधिक आवश्यकता है। इस दौरान शशिकांत दीक्षित, बृजमोहन यादव, वैभव थापक, संतोष विश्वकर्मा, शंकर लोधी, अमित मिश्रा, श्रीकांत गर्ग, बलवीर सिंह, राजादेवी सिंह, अश्विनी गौतम, जगदीश यादव, कैलाश विश्वकर्मा, संतु पाल, रज्जू सोनी, प्रमोद गर्ग, ओमप्रकाश शिवहरे, लाला मिश्रा, दयाराम लोधी, रजनीश मिश्रा, मनोज प्रजापति, पत्रकार हरिशंकर पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन लक्ष्मीकांत गर्ग मण्डलम अध्यक्ष कांग्रेस द्वारा किया गया।
Created On :   26 March 2023 3:58 PM IST