अवैध यातायात के खिलाफ कांग्रेस का चक्काजाम आंदोलन
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र के अंतर्गत सास्ती-राजुरा और सास्ती-बल्लारपुर मार्ग पर ओवरलोड कोयला ट्रकों के अवैध परिवहन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से चक्काजाम आंदोलन कर यातायात की समस्या की ओर प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया गया। कांग्रेस विधायक सुभाष धोटे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सास्ती-राजुरा मार्ग पर उतरकर चक्काजाम आंदोलन किया। अांदोलन के दौरान यहां मार्ग से गुजर रहे 15 ओवरलोड कोयला ट्रकों को रोककर विधायक धोटे ने स्वयं प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारियों, राजुरा के पुलिस निरीक्षक से संपर्क कर ट्रैफिक पुलिस को मौके पर बुलाकर 15 ओवरलोड कोयला ट्रकों पर तत्काल कार्रवाई करने के साथ-साथ अन्य सभी ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस समय विधायक धोटे ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सास्ती से राजुरा मार्ग के लिए 5 करोड़ रु. मंजूर किए गए। कुछ दिन पहले ही यहां काम शुरू हुआ हंै, लेकिन क्षमता से अधिक कोयला लदे वाहनों की िनरंतर आवाजाही के कारण सड़क खराब हो रही हंै। क्षमता से अधिक कोयला लदे वाहनों की आवाजाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा ही चलता रहा तो यहां भारी वाहनों की यातायात हमेशा के लिए बंद करने आंदोलन तेज किया जाएगा। इस समय वेकोलि ने आम नागरिकों के उपयोग के लिए बनाई सड़कों का उपयोग न कर वैकल्पिक व्यवस्था करने का आह्वान विधायक धोटे ने किया। चक्काजाम आंदोलन स्थल पर उप प्रादेशिक परिवहन निरीक्षक नरेंद्रकुमार उमाडे, विशाल कसंबे, पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी, यातायात पुलिस, कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सास्ती, धोपटाला, रामपुर परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   10 Feb 2023 9:03 AM GMT